रसोई गैस से घर में आग लगाने का प्रयास
पिता पुत्र में हुआ था विवाद, आरोपी बेटा गिरफ्तार
* अशोक नगर, डफरीन पॉवर हाउस के पास की घटना
अमरावती/ दि. 30– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अशोक नगर, डफरीन पॉवर हाउस के पास रहने वाला आरोपी निलेश कुयटे शराब के नशे में धुत होकर घर आया. उसने उसके पिता रमेश कुयटे के साथ विवाद किया. इतना ही नहीं तो गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर माचिस से घर भडकाने का प्रयास किया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने निलेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
निलेश रमेश कुयटे (30, अशोक नगर, डफरीन पॉवर हाउस) यह दफा 436, 511 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. रमेश झोलबाजी कुयटे (65, सिक्युरिटी गार्ड, अशोक नगर, डफरीन पॉवर हाउस) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनका बेटा निलेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसके पिता रमेश कुयटे के साथ गालिगलोैच कर विवाद करने लगा. इतना ही नहीं तो गुस्से में आकर गैस चुल्हे से गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर रेग्युलेटर शुरु किया और माचिस उठाकर घर को भडकाने की धमकी देते हुए माचिस जलाने का प्रयास किया, परंतु इस दौरान उसके पिता रमेश कुयटे ने जोर-जोर से चिखपुकार शुुरु की. यह सुनकर पडोसी रामकृष्ण चक्रे दौडकर आया और उसने निलेश के हाथ से माचिस छिनते हुए रेग्युलेटर बंद किया. उसके बाद पिता रमेश कुयटे की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी बेटे निलेश कुयटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.