नकली प्रमाणपत्र से लोन लेने का प्रयास
दो लोगों पर मामला दर्ज, बडनेरा क्षेत्र में हुई घटना
अमरावती/दि.02– ईट भट्टी चलाने के लिए झूठी एनओसी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करते हुए बैंक से लोन लेने के लिए झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले में बडनेरा पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों का नाम फराज बेग (27, इंगोलेपुरा, मरकज मस्जिद के पास बडनेरा) व शहेबाज बेग शहादत बेग उर्फ मुन्ना बेग (29, बडनेरा) है.
तहसील कार्यालय का फर्जी पत्र बनाया-
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता महिला के पास से पत्र के आधार पर मौजे म्हसला में खेत सर्वे नंबर 43/2/अ खेत में ईट भट्टी चलाने के लिए आरोपियों ने नकली एनओसी प्रमाणपत्र बैंक में प्रस्तुत करने की जानकारी तहसीलदार को मिली. जिस पर दोनों को नोटिस जारी किया गया. अजय होतीलाल गोयल के खेत में आरोपी ईट भट्टी लगाना चाहते थे. दोनों ने तहसील कार्यालय का एक फर्जी पत्र तैयार कर उसमें झूठी एनओसी प्रमाण पत्र तैयार करते हुए उस पर नकली हस्ताक्षर व सिक्के लगाए. तहसीलदार व्दारा पुछताछ में दोनों आरोपियों ने यह बात स्वीकार की. इसके साथ ही वास्तुक फाईनंस से लोन निकालने के लिए भी फाईनेंस कंपनी में झुठे प्रमाण पत्र देकर लोन निकालने का प्रयास किया. महिला की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने फराज बेग व शहेबाज बेग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.