घर बुलाकर नाबालिग से अत्याचार का प्रयास

पथ्रोट /दि.26– एक 20 वर्षीय नराधम आरोपी ने अपनी परिचित 13 वर्षीय लड़की को घर से बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. साथ ही इस संबंध में किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परंतु लड़की के चिल्लाने पर उसके पिता ने दौड़कर लड़की को बचा लिया. इस बीच अरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पथ्रोट पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले परिसर में यह घटना घटी. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी अर्जुन मंगेश शेलके (20, रासेगांव, अचलपुर) के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी मुताबिक आरोपी अर्जुन पिछले कई दिनों से पीड़ित लड़की पर बुरी नजर रख रहा था. रास्ते में आते जाते कई बार अर्जुन ने लड़की को रोककर उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने उससे बात करने से साफ इंकार कर दिया. इससे अर्जुन लड़की को सबक सिखाने के मूड में था. इस बीच 24 मई की शाम को जब लड़की दही लेने जा रही थी, तो अर्जुन ने चालाकी से उसे अपने घर में बुलाया. जैसे ही लड़की ने आने से मना कर दिया, तो अर्जुन ने उसका हाथ पकड़कर उसे घर के अंदर खींच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान लड़की जोर से चिल्लाई, तो उसके पिता भागे हुए घटनास्थल पर पहुंचे और लड़की को अर्जुन से छुड़ाकर घर से बाहर ले आए. इसी दौरान मौका पाकर अर्जुन उसके घर से फरार हो गया. इसके बाद लड़की के पिता ने लड़की के साथ पथ्रोट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अर्जुन शेलके के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.