अमरावती

डेंटिस्ट की सेवा को अपडेट करने का प्रयास

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक ढोबले का कथन

* 61वीं महाराष्ट्र स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2022 का हुआ शुभारंभ
अमरावती/दि.10– हर वर्ष 24 दिसंबर दिन राष्ट्रीय दंत चिकित्सा दिवस के रुप में मनाया जाता हैं. इस वर्ष 1 नवंबर को ‘नो नेशनल शुगर डे’ के रुप में मनाया गया. इस उपक्रम के तहत 2 करोड बच्चों तक पहुंचकर उन्हें ओरल डेंटल हेल्थ व जनरल हेल्थ के प्रति जागरुकता बढाने मार्गदर्शन किया गया. इस तरह के विविध उपक्रम इंडियन डेंटल एसोसिएशन व्दारा चलाए जाते हैं. जिसका डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. डिजिटल डेंटल एजुकेशन को बढावा देकर मीडिया सरवर को अपडेट किया जाएगा. ताकि देश के किसी भी कोने में आयोजित विविध कार्यक्रमों की जानकारी एक क्लिक पर सभी को उपलब्ध हो सके और इसके अलावा डेंटिस्ट की सेवा को अपडेट करने के प्रयास किए जाएंगे ऐसा प्रतिपादन इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक ढोबले ने किया.
स्थानीय द प्राइम पार्क में शुक्रवार की रात आयोजित 61वीं महाराष्ट्र स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2022 का शानदार शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डॉ. अशोक ढोबले विशेष अतिथि के रुप मेें बोल रहे थे. कार्यक्रम में इंडियन डेंटल एसो. के अध्यक्ष राजीव चुघ, विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, इंडियन डेंटल एसो. के महाराष्ट्र शाखा अध्यक्ष डॉ. तुषार वोरा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. विकास पाटील, कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ. अभय कोलते, स्टेट सीडीएच कन्वेनर डॉ. अफशान लाहे, इंडियन डेंटल एसो. महाराष्ट्र शाखा के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संजय जोशी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. राजेश गोंधलेकर, सचिव डॉ. सीमर केडिया, डॉ. दीपक कामदार, डॉ. कल्पना भागवत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
डॉ. ढोबले ने कहा कि, देश में विविध स्तर पर 300 से अधिक डेंटल कॉलेज क्रियान्वित हैं. इसके माध्यम से 3 लाख से अधिक डेंटिस्ट हर वर्ष प्रैक्टिस करते हैं. इन सभी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन से जोडना चाहिए. समाज में बढते ओरल कैंसर को देखते हुए स्वच्छ मुंह अभियान व्दारा जनजागरण का प्रयास करने की भी बात उन्होंने कही, ताकि तंबाकू खाने के युवाओं के क्रेझ पर रोक लग सके. डॉ. ढोबले ने यह भी कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार व्दारा 1 लाख 65 हजार वेलनेस सेंटर तैयार करने का मानस हैं. अब तक 1 लाख सेंटर निर्माण हो चुके हैं. जिसमें इंडियन डेंटल एसो. का भी योगदान सक्रियता से रहने के प्रयास किए जाने चाहिए.
डॉ. राजीव चुघ ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन नई उर्जा प्रदान करते है जो सभी के लिए फायदेमंद होती हैं. हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से अकादमिक उपक्रमों के साथ गेट टू गेदर का आनंद लेते हैं. डॉ. अभय कोलते व डॉ. तुषार वोरा ने डेंटल कॉलेज व्दारा तैयार की गई 30 मिनट के पीपीटी के लिए महाविद्यालय व उसे तैयार करने वाले दल का अभिनंदन किया. प्रास्ताविक डॉ. राजेश जोंधलेकर ने किया. संचालन डॉ. कुशल झंवर व डॉ. केतकी काले ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. समीर केडिया ने किया. कार्यक्रम में पिछले 1 वर्ष में इंडियन डेंटल एसो. व्दारा आयोजित विविध उपक्रमों में विजेता टीम तथा स्वतंत्र सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों के हाथों आयोजकों व्दारा तैयार की गई स्मरणिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मयंक मांडवेकर, सरताक फुके, प्राची साहू, ऋत्वीज घारफलकर, पयोषी चुंडे, व्यंकटेश गुप्ता, डॉ. अमोल राठी, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, डॉ. आदित्य मार्कडेंय, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. निखिल सोनी, डॉ. अमोल वेरुलकर, चेतन सातपुते, भूमिका साहू, मोनर्च दास, डॉ. मनमोहन सोनी, डॉ. मोहम्मद अल्ताफ, डॉ. अतुल आलसी, डॉ. ब्रजेश दम्माणी, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. जी.एम. चौधरी, डॉ. संदीप देओल समेत डॉक्टर बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button