अमरावती

विवाहिता पर काला जादू करने का प्रयास

अलमारी में रखा बालों का गुच्छा व हल्दी-कुमकुम लगी काली गुडिया

* ससुरालियों के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना का मामला दर्ज
अमरावती/दि.13 – एक विवाहिता के साथ मायके से दहेज लाने की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताडना करते हुए उस पर काला जादू व अघोरी विद्या के प्रयोग का भी प्रयास किया गया. जिसके तहत विवाहिता की आलमारी में काले रंग की गुडिया के साथ हल्दी-कुमकुम व बालों का गुच्छा रखकर उसे डराने का प्रयास किया गया. साथ ही विवाहिता का मोबाइल छीनकर उसे घर से बाहर निकालकर टीन से बने कमरे मेें बंद करके भी रखा गया. यह घटना जलगांव जिले के भुसावल परिसर में घटित हुई. इस मामले में विवाहिता की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने उसके पति व ससुर सहित एक महिला के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना का मामला दर्ज किया.
शिकायत के मुताबिक उक्त विवाहिता का अक्तूबर 2018 में भुसावल के पास स्थित वरणगांव निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था. विवाह पश्चात इस दम्पति को तीन वर्ष की बेटी भी है. लेकिन विवाह के बाद उसके पति ने उसे मायके से पैसे लाने हेतु प्रताडित करना शुरु किया. साथ ही सास ससुर ने उसके पिता के खेत व घर को अपने नाम पर करने की मांग करनी शुरु की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर घर छोड देने की धमकी दी. इसके बाद जनवरी 2022 में उक्त विवाहिता को उसकी अलमारी में काले कपडे में बांधकर हल्दी लगा बालों का गुच्छा रखा हुआ दिखाई दिया. जिसके बारे में पूछताछ करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और उसे घर से निकलकर टीन से बने कमरे मेें बंद करके रखा गया. इसके साथ जब उक्त विवाहिता के माता-पिता उसके ससुराल पहुंचे, तो उसके ससुर ने उसके माता-पिता को अपनी लडकी लेकर जाने हेतु कहा. ऐसे में वह मई 2022 में अपने माता-पिता के साथ अपने मायके आ गई. जिसके 8 दिन बाद उसके पति ने उसे तलाक की नोटीस भेजी. जिसके बारे में पूछताछ करने पर कहा गया कि, अगर ससुराल में पांव भी रखा, तो जान से मार देंगे. ऐसे में उक्त महिला ने शहर पुलिस आयुक्तालय के महिला सहायता कक्ष में शिकायत दी. लेकिन पति सहित उसके सास-ससुर किसी भी तारीख पर उपस्थित नहीं हुए. बल्कि उसके पति ने उसे बताया कि, वह दूसरा विवाह करने जा रहा है. ऐसे में इस मामले मेें कोई समझौता नहीं होने पर महिला सहायता कक्ष में यह मामला बडनेरा पुलिस के सुपुर्द किया. जिसके बाद बडनेरा पुलिस ने महिला के पति सहित सास-ससुर के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना का मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button