अमरावती

मोर्शी में डॉक्टर के 11 वर्षीय बेटे के अपहरण का प्रयास

दुध लाने गया था शनिवार की रात

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.22 – अमरावती शहर के शारदा नगर स्थित नयन लुनिया नामक 4 वर्षीय बेटे के अपहरण की घटना की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी कि शनिवार रात 9 बजे के दौरान शहर के यशवंत कॉलोनी परिसर के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया.
शनिवार रात 9 बजे के दौरान शहर के यशवंत कॉलोनी निवासी डॉ.दिनेश गायकी का बेटा स्वरीत यह घर के पीछे गजानन कालोनी में दुध लाने के लिए गया था. तब रास्ते पर रहने वाले अंधेरे में पीछे से आयी हुई दुपहिया सवार दो लोगों ने उसे जबरन उठाकर अपनी दुपहिया पर बिठाया और अमरावती की दिशा में जाने लगे, लेकिन स्वरीत ने उनका जमकर प्रतिकार करने से उन्होंने साबु मंगल कार्यालय के पास उसे दुपहिया से उतारा और जोर से धक्का दे दिया और वहां से भाग निकले. वहां से घबराये हुए स्थिति में रोते हुए स्वरीत घर पर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को सभी हकीकत बताई. परिजनों ने जब पता लगाया तक स्वरीत की दुध की कैन साबु मंगल कार्यालय के पास रास्ते के किनारे मिली. स्वरीत दिनेश गायकी यह यहां के एकवीरा इंग्लिश स्कूल का विद्यार्थी है. डॉ.गायकी ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत नहीं दी, ऐसा मोर्शी पुलिस ने बताया. किंतु शहर में फिर ऐसा प्रकार न हो इस कारण पुलिस ने अपहरण का प्रयास करने वाले युवक का परिसर में पता लगाना शुरु किया, ऐसा मोर्शी पुलिस ने बताया.

Related Articles

Back to top button