अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 वर्षीय बच्चे के अपहरण का प्रयास

बच्चे ने सुझबूझ दिखाकर खुद को छुडाया

* चलती दुपहिया से कूदकर भागा
* पुलिस कर रही अपहरणकर्ता की तलाश
अमरावती/दि. 27 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आझाद नगर परिसर निवासी शेख आरिफ शेख नासीर (34) के 12 वर्षीय बेटे का गत रोज सुबह दुपहिया पर सवार होकर आए एक अज्ञात युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया. इस समय 12 वर्षीय बच्चे ने बडी सुझबूझ दिखाते हुए स्पीड ब्रेकर के पास दुपहिया वाहन की रफ्तार के सुस्त होते ही चलती दुपहिया वाहन से नीचे छलांग लगाई और तेजी से अपने घर की ओर भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद बच्चे ने अपने पिता को पूरा वाकया बताया. पश्चात शेख आरिफ ने नागपुरी गेट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) व 308 (3) के तहत अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात अपहरणकर्ता की तलाश करनी शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शेख आरिफ का 12 वर्षीय बेटा गत रोज सुबह 8 बजे के आसपास अपने घर के पास हबिब नगर नंबर 1 स्थित दूध डेअरी में घर के लिए दूध लाने हेतु जा रहा था, तभी ऑरेंज कलरवाली होंडा शाहीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहले से वहां मौजूद 20 से 22 वर्षीय युवक ने उस बच्चे से बातचीत करते हुए उसे जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया और उसे लेकर वलगांव रोड की ओर जाने हेतु निकला. इस समय बच्चे ने उस युवक को कई बार वाहन रोकने हेतु कहा और जब उस युवक ने वाहन नहीं रोका तो एक स्पीड ब्रेकर के पास दुपहिया वाहन की रफ्तार धीमी होते ही वह बच्चा दुपहिया वाहन से कुदकर भाग निकला. इस समय चलती गाडी से नीचे छलांग लगाने की वजह से बच्चे के हाथ-पांव व कंधे पर कुछ चोटे भी आई. यह देखकर परिसर से गुजरनेवाले कुछ लोगों ने दुपहिया चालक को रुकवाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह वलगांव रोड की दिशा में भाग निकला. इस दौरान वह बच्चा तुरंत दौडकर अपने घर पहुंचा तथा उसने अपने पिता को पूरा वाकया बताया. जिसके बाद बच्चे के पिता शेख आरिफ ने नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
विशेष उल्लेखनीय है कि, यह पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में भी दर्ज हुई है. जिसके आधार पर पुलिस अब उस दुपहिया चालक की जांच-पडताल कर रही है.

Back to top button