अमरावती

चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास

नगद समेत नगद लूटकर भागे दो आरोपी

* सिंधी चौक के पास पानठेले की घटना
अमरावती/ दि. 15– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सिंधी चौक स्वप्नील के पानठेले के पास खडे चेतन सूर्यवंशी नामक युवक पर चाकू से हमला करते हुए हत्या करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं तो आरोपी सैय्यद फरजान उर्फ छोटा रिचार्ज व शेख जुबेर ने 4 हजार रुपए नगद, 3 हजार रुपए कीमत का मोबाइल ऐसे 7 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
सैय्यद फरजान उर्फ छोटा रिचार्ज व शेख जुबेर शेख सलीम खलील यह दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपियों के नाम है. चेतन उर्फ चिक्या मनोज सूर्यवंशी (21, विलास नगर, लोहार लाइन) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह कल शाम के वक्त सिंधी चौक स्थित स्वप्नील के पानठेले के पास खंडा था. इस दौरान वहां आये आरोपी शेख जुबेर ने उसे पकडकर रखा और छोटा रिचार्ज ने चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास किया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने चेतन के पास से 3 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल 4 हजार रुपए नगद ऐसे 7 हजार रुपए का माल जोरबर्दस्ती लूट कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Back to top button