अमरावती/दि.22 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिच्छू टेकडी परिसर में ऑटो रिक्शा खडा करने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने गोपाल माणिकराव दवंडे नामक ऑटो चालक पर चाकू से हमला करते हुए उसे मरनासन्न स्थिति में पहुंचा दिया और उसे जाने से मारने का प्रयास किया. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने नंदराज उर्फ बद्या गवई तथा शाहरुख नामक दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल दवंडे 21 फरवरी की शाम अपने घर के सामने ऑटो खडा कर रहा था. इस समय उसकी अपने बडे भाई संजय दवंडे से ऑटो खडा करने को लेकर बातचीत चल ही रही थी कि, पास में ही रहने वाला बद्या उर्फ नंदराज गवई इस मामले में कुद पडा और गोपाल दवंडे को धमकाने लगा, तो गोपाल ने उसे धक्का मार दिया. इसी समय बद्या का दोस्त शाहरुख बीच में आ गया और उसने गोपाल को झापड मारी. इसके बाद सभी लोग वहां से चले गए. वहीं रात 8 बजे जब गोपाल दवंडे बिच्छू टेकडी के चौक पर खडा था. तो बद्या गवई चाकू लेकर वहां आया और उसने उसके पेट के बाये हिस्से में और कमर के नीचे चाकू से सपासप वार किए. इस समय गोपाल दवंडे ने चाकू के वार से बचने हेतु हाथ बीच में डाला तो उसके दाहिने हाथ की उंगलियां जख्मी हो गई. पश्चात उसे संजय दवंडे व अनिल चक्रे ने मोटर साइकिल पर बिठाकर इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज करते हुए उस आधार पर धारा 307, 323, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. मामले की जांच चल रही है. वहीं घायल गोपाल दवंडे की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई गई है.