अमरावतीमुख्य समाचार

युवक पर चाकू से सपासप वार कर हत्या का प्रयास

परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी

* नारायण मठ मंदिर के पास की घटना
* आरोपी फरार, गंभीर घायल युवक पर इलाज जारी
अमरावती/ दि.17- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के नारायण मठ मंदिर के पास धिरज उर्फ बन्नू बघेल नामक आरोपी ने राजेश अंगतकार पर सपासप चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया. खुन से लहुलूहान अवस्था में छोडकर आरोपी धिरज मौके से फरार हो गया. गंभीर घायल राजेश पर जिला अस्पताल में इलाज शुरु है. पुलिस ने आरोपी धिरज के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
धिरज उर्फ बन्नू विजयसिंग बघेल (25, खरकाडीपुरा) यह दफा 307, 294, 506 (ब) के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपी का नाम है. राजेश संजय अंगतकार (31, गांधी आश्रम अमरावती) यह हमले में गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजेश अंगतकार साइकिल की मरम्मत कराने के बाद भाजी बाजार महाजनपुरा रोड से जा रहा था. इस दौरान नारायण मठ के पास आरोपी धिरज उर्फ बन्नू राजेश के पास आया और गालियां देते हुए कहने लगा कि, तेरी बहन और भांजी को समझा दे, वे मेरे खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देने गए है. मेरी पत्नी व बच्चे से दूर किया तो एक एक को खत्म कर दूंगा, ऐसा कहने पर शिकायतकर्ता राजेश ने आरोपी से कहा कि, मुझे क्या बता रहा, ऐसा कहते ही आरोपी ने अपनी कमर से चाकू निकाला और राजेश की हत्या करने के उद्देश्य से चाकू से सिर पर वार किया. जिसके कारण राजेश जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी धिरज ने फिर चाकू से कान, नाक, ओठ, गले, सीने के बाई ओर, पेट पर, बाये हाथ पर चाकू से सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी धिरज उर्फ बन्नू के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश श्ाुरु की है.

Back to top button