
* आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र की घटना
आसेगांव पूर्णा /दि.3 – खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक किसान पर दो भाईयों ने दराती से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर उसकी हत्या का प्रयास किया. मेड़ के समीप की जगह पर जोताई नहीं करने देने से यह विवाद उपजा था. आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र में आने वाले परिसर में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गंभीर रूप से घायल किसान का नाम कोल्हा ग्राम निवासी अशोकराव धामणकर (65) है. जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कोल्हा निवासी अनिल खांडेकर (52) और गणेश खांडेकर (65) है.
जानकारी के मुताबिक कोल्हा परिसर के समीप ही जख्मी अशोकराव धामणकर व आरोपी अनिल, गणेश खांडेकर के खेत हैं. दोनों के खेत के बीच के मेड़ को लेकर विगत कई महीनों से विवाद चल रहा था. वर्तमान में अशोक धामणकर के खेत में कोई फसल नहीं होने के कारण उसने गांव के ही अक्षय धामणकर को ट्रैक्टर के साथ नांगर के लिए बुलाया. जब अशोकराव अपने खेत में आया तो उसे मेड के पास नांगर की हुई नहीं दिखाई दी. इस संबंध में जब उसने अक्षय से पूछा तो उसने कहा कि आरोपी अनिल खांडेकर, गणेश खांडेकर ने उसे काम नहीं करने दिया, इसके बाद जब अशोकराव ने इस संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो अचानक आरोपियों ने अशोकराव पर दराती से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों ने अशोकराव के हाथ, जांघ और छाती पर दराती से कई वार किए, इसके पश्चात अक्षय धामणकर ने तत्काल अशोकराव को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही आसेगांव पुलिस ने उपजिला अस्पताल पहुंचकर अशोकराव का बयान दर्ज किया और आरोपी अनिल व गणेशराव खांडेकर के खिलाफ हत्या के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आसेगांव पुलिस आगे की जांच कर रही है.