अमरावतीमहाराष्ट्र

चाकू से हमला कर दो की हत्या का प्रयास

जनगांव में हुई घटना में एक की हालत चिंताजनक

* 5 हमलावर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी इर्विन में भर्ती
अमरावती/दि.18– मोबाइल का सिमकार्ड खरीदने दुकान में आए दो युवकों से दुकान के बाहर खडे युवक ने फुफेरी बहन का नंबर मांगा. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. इसी विवाद में आरोपी ने अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर सिम खरीदने आए दोनों युवकों पर चाकू से हमला बोल दिया और उनकी हत्या का प्रयास किया. अंजनगांव शहर के अजीजपुरा में हुई इस सनसनीखेज घटना में घायल दोनों युवकों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जबकि मुख्य के आरोपी भी इस हमले में घायल होने से उसे इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घायलों में मोहसिन अली व सादिक शहा (दोनों अजीजपुरा निवासी) का समावेश है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हाफिज पठान (35), समीर पठान (27), शफीक पठान (42), रफीक पठान (36), शाहरुख पठान (37), हमीद पठान (62) का समावेश है. इनमें से हाफिज पठान को पुलिस ने इर्विन अस्पताल में भर्ती किया है. घायल मोहसीन अली व सादिक शहा दोनों रिश्तेदार हैं. सादिक के घर के सामने मोबाइल शॉपी है. मोहसिन अली को सिमकार्ड लेना था, तो वह 15 जुलाई की रात को सादिक शहा की दुकान में पहुंचा. इस दौरान आरोपी हाफिज पठान व समीर पठान दोनों सादिक की दुकान के पास टाइमपास कर रहे थे. इसी बीच हाफिज ने मोहसिन अली को कहा कि, तेरी फुफेरी बहन का मोबाइल नंबर दे. इसी बात पर मोहसिन व हाफिज में विवाद हो गया. विवाद बढने पर दोनों में हाथापाई शुरु हो गई. इस बीच समीर पठान दौडता हुआ अपने घर गया और घर के अन्य सदस्यों को लेकर आया. सभी लोगों ने मिलकर मोहसिन पर हमला बोल दिया. सादिक शहा ने जब मोहसिन को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की. इसी बीच हाफिज पठान ने जेब से चाकू निकालकर मोहसिन के पेट में और सादिक की पीठ पर अनेक वार किए. घायल अवस्था में ही मोहसिन और सादिक ने हाफिज के साथ मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया. इस मारपीट से परिसर में दंगे जैसी स्थिति निर्माण होने से खलबली मच गई. जानकारी मिलते ही अंजनगांव पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया, इसके बाद जख्मी मोहसिन, सादिक और आरोपी हाफिज को तत्काल अंजनगांव उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. हालत चिंताजनक रहने के कारण तीनों को इर्विन में रेफर किया गया. इस मामले में पुलिस ने मोहसिन की पत्नी की शिकायत पर सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास और दंगे का अपराध दर्ज कर आरोपी समीर पठान, शफीक पठान, रफीक पठान, शाहरुख पठान, हमीद पठान को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button