संजय गांधी नगर की घटना, दो आरोपी नामजद
अमरावती/दि.13 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी नगर-2 में अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे युवक पर इसी परिसर में रहने वाले 2 युवकों ने लोहे के राफ्टर से हमला करते हुए उसका सिर फोड दिया. गंभीर रुप से घायल हुए युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी तलाश करनी शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर नंबर 2 में रहने वाले साहिल नामक युवक का जन्मदिन था. रात के समय वह अपने दोस्तों के साथ केक काटकर जन्मदिन मना रहा था. इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले दो आरोपियों ने आपत्ति जताते हुये लकड़ी के राफ्टर से साहिल के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में साहिल का सिर फूटकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया. हत्या करने के प्रयास में फ्रेजरपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है. रोहन कांबले, तुषार सुपनेर (दोनों संजय गांधी नगर नंबर 2) यह दफा 307, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किये गये फरार आरोपियों के नाम हैं. गंभीर रूप से घायल साहिल की मां ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनके बेटे साहिल का जन्मदिन होने के कारण उसके दोस्तों ने जन्मदिन मनाते हुये केक काटा. इस समय आरोपी ने सुमित अढोले को कहा कि, तू मोहल्ले में बाहर के लड़के क्यों लाता है? ऐसा कहते हुये तुषार व रोहन ने साहिल, सुमित, सागर व सुमित अढोले को गालियां दी. इस समय सुमित मढावी ने कहा कि, हमें गालियां मत दे. तब रोहन कांबले व तुषार सुकनेर ने सुमित मढावी को चाटे और लात-घूसों से पीटा. इस बीच सुमित मढावी को बचाने के लिए आये साहिल को सड़क किनारे कुएं के पास पड़ी सेंट्रिंग की लकड़ी का राफ्टर उठाकर साहिल के सिर पर दें मारा. इस हमले में साहिल के नाक से खून बहने लगा. सिर फट जाने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. यह देखकर रोहन कांबले व तुषार सुपनेर मौके से भाग गये. तब साहिल के दोस्त उसे मोटर साइकिल पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद साहिल की हालत नाजुक होने के कारण उसे नागपुर रेफर किया गया. साहिल की हत्या का प्रयास करने वाले रोहन कांबले व तुषार सुपनेर के खिलाफ साहिल की मां ने दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.