अमरावतीमहाराष्ट्र

मामूली विवाद पर हत्या का प्रयास

अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.18 – पिछले कई महीनों से चल रहा पुराना विवाद फिर भड़कने पर दो पुरुषों और दो महिलाओं ने एक युवक पर अचानक कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. यह घटना 16 अप्रैल को अंजनगांव सुर्जी कस्बे में घटी और पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल युवक का नाम प्रदीप ब्रम्हदेव इंगले है. वहीं आरोपियों में शुभम श्रीकृष्ण इंगले, श्रीकृष्ण तुलसीराम इंगले और दो महिलाओं का समावेश है.
जानकारी के अनुसार, प्रदीप इंगले 16 अप्रैल की सुबह शौच के लिए बाहर गया था. उसकी चचेरी बहन घर में अकेली थी. जब प्रदीप इंगले वापस लौटा तो उसने देखा कि उपरोक्त चारों आरोपी उसके घर के सामने उसके चचेरे भाई से बहस कर रहे थे. जब प्रदीप इंगले ने चारों आरोपियों से पूछा कि, क्या हुआ तो आरोपी शुभम और श्रीकृष्ण इंगले ने प्रदीप इंगले पर कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई. हमला करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. परिसर के लोगों ने प्रीद इंगले को तत्काल अंजनगांव उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. इस संबंध में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Back to top button