पुलिस अधिकारी के घर के सामने आत्मदाह का प्रयास
पुलिस ने समय रहते प्रयास किया विफल
अमरावती/दि.15 – कल 14 मार्च की दोपहर 4.30 बजे के आसपास शहर पुलिस आयुक्तालय में उस समय अचानक हडकंप मच गया. जब गजानन तुरके नामक 55 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस की डायल 112 हेल्पलाइन सेवा सहित शहर के कई पत्रकारों को फोन करते हुए जानकारी दी कि, वह जिला अदालत परिसर में आत्मदाह करने वाला है. जिसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर इस व्यक्ति की खोजबीन करनी शुरु की गई, तो उसका लोकेशन पीडिएमसी अस्पताल परिसर में दिखाई दिया. परंतु जब तक पुलिस का दल पीडिएमसी पहुंचकर इस व्यक्ति तक पहुंच पाता, तब तक यह व्यक्ति शहर पुलिस आयुक्तालय के एक बडे अधिकारी के घर के पास पहुंच चुका था. जहां पर पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने समय रहते इस व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया, तो इस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि, उसने पहले ही टर्मेडॉल नामक जहरीली दवाई पी ली है. यह पता चलते ही पुलिस के हाथ-पांव फुल गए और गजानन तुरके को तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पहुंचने तक वह बेहोश हो चुका था. ऐसे में तुरंत ही उसका इलाज करना शुरु किया गया. समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया कि, आखिर गजानन तुरके की पुलिस या अदालत के साथ किस बात को लेकर नाराजगी है और उसने किस मामले की वजह से आत्मदाह या विष प्राशन जैसा कदम उठाया है. बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.