अमरावती

उडानपुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास

पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान

अमरावती/दि. 1 – घरेलु विवाद के चलते एक महिला ने उडानपुल से निचे कुदकर आत्महत्या करने का मानस बना लिया था. वह आत्महत्या करने के इरादे से उडान पुल के पास भी पहुंची, लेकिन पेट्रोलिंग कर रहे विशेष दल की नजर उस महिला पर पहुंचते ही तत्काल उस महिला को वहां से बचाया गया. जिससे पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार की रात पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व्दारा स्थापित किये गए विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, सतीश इंगले, सूरज, राजीक, निखिल यह वडाली परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी अचानक एक महिला वडाली परिसर से गुजर ने वाले महामार्ग से नीचे छलांग लगाकर खूदकुशी करने पहुंची थी. उसी समय पुलिस ने जरासी भी देरी न करते हुए समय सूचकता दिखाकर महिला को पकड लिया. वह 30 वर्षीय महिला पारधी कॉलोनी निवासी बतायी जा रही है. पुलिस ने उसे समझाईश दी. पश्चात उसके परिवार की तलाश कर उनके हवाले किया.

Back to top button