अमरावती

चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास, दो गिरफ्तार

वरुड के साप्ताहिक बाजार परिसर की घटना

वरुड/ दि. 1- स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर में युवक मोबाइल गेम खेलते हुए बैठा था. इस दौरान दो युवकों ने वहां पहुंचते हुए बैल पकडने के लिए रस्सी मांगी. रस्सी नहीं दी इतनी से बात पर पीछे से आकर चाकू से पीट, सिर और हाथपर सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना बीते मंगलवार की रात 1 बजे घटी. वरुड पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोहेल शहा उर्फ बाबा शहा उमर शहा (23), सोफियान उर्फ मन्या शहा (22, दोनों वरुड) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है और राम उर्फ रामा गणेश सेंद्रे (23, साप्ताहिक बाजार, वरुड) यह किये गए हमले में घायल युवक का नाम है. घायल शिकायतकर्ता के बाये पसली, सिर, हाथ पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल किया, गालियां देकर बंदूक से मारकर हत्या करने की धमकी दी. आरोपी दादागिरी करते है, बिना वजह लोगों को चाकू दिखाकर धमकाते है, ऐसा शिकायत में आरोप लगाया है. आरोपियों ने मन में गुस्सा रखकर हत्या करने के इरादे से हमला किया था, ऐसा भी आरोप लगाया है.

Back to top button