अमरावती

झूठे आरोप कर घर व मंदिर हडपने का प्रयास

घर का ताला तोडकर गहने व कीमती साहित्यों की चोरी

* 73 वर्षीय पीडित किशोर चौधरी ने लगाई न्याय की गुहार
अमरावती/दि.2 – शहर के बालाजी प्लॉट स्थित संतोषी माता मंदिर के पूजारी 73 वर्षीय किशोर देविदास चौधरी ने उनका घर व मंदिर हडपने का प्रयास शुरु रहने की जानकारी सांझा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. किशोर चौधरी ने बताया कि, उस पर 2 जून को राजापेठ पुलिस थाने में धारा 354 पोस्को एक्ट अंतर्गत झूठा अपराध दाखिल कराया गया है. मेरा 100 फीट का घर व देवस्थान की जगह हडपने के लिए मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है. जिस दिन पुलिस थाने में संबंधित अपराध दर्ज हुआ, उस दिन मैं घर पर ही नहीं था. मेरे दोस्त के घर श्राद्धकार्य रहने से 1 जून से 3 जून तक मैं वहीं पर था, लेकिन जब 3 जून को घर लौटा, तो मूझे मूझपर अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली. संबंधित अपराध जानबूझकर मेरा घर व मंदिर हडपने के लिए दर्ज कराया गया है. यह आरोप भी पीडित किशोर चौधरी ने किया है.
किशोर चौधरी ने बताया कि, इस मामले में उन्होंने कोर्ट से गिरफ्तारीपूर्व जमानत प्राप्त की है. संबंधित जानकारी पुलिस को देने के बाद वे जब घर लौटे, तो उन्हें उनके रुम का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. उन्होंने 11 महिने के करार पर एक युवक व एक युवती को कमरा किराये पर दे रखा था. उन्हीं ने ताला तोडकर संतोषी माता का मंगलसूत्र, 15 ग्रॅम की चैन, 5 ग्रॅम की अंगूठी, चांदी का ताट, फ्रिज आदि वस्तुओं की चोरी की. जिसकी शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में किये जाने के बाद पुलिस ने रणजित गावंडे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से फ्रिज बरामद किया. लेकिन अन्य गहने व वस्तुएं अभी तक बरामद नहीं हो पायी है. इस मामले में घर व मंदिर की जगह हडपने के लिए भी पोस्को का झूठा अपराध दर्ज किया गया. अब मंदिर में जाने से भी रोका जा रहा है. परिसर के नागरिकों ने भी राजापेठ पुलिस को निवेदन देकर मैं बेगुनाह हूं, ऐसा पुलिस को बताया. उसके बाद भी पुलिस द्बारा कोई मदद नहीं मिल रही है. इसलिए अब मेरे पास पुलिस आयुक्तालय के सामने आंदोलन करने या आत्महत्या करने के शिवाय दूसरा रास्ता ही नहीं है. इसलिए मुझे न्याय दिया जाये, यह मांग भी किशोर चौधरी ने की. संबंधित निवेदन उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व पालकमंत्री विधायक प्रवीण पोटे, विधायक सुलभा खोडके समेत कई नेताओं को भी दिया है.

Related Articles

Back to top button