अमरावतीमुख्य समाचार

महिला का मोबाइल लूटकर मंगलसूत्र छिनने का प्रयास

शिवमंदिर जवाहर नगर की घटना

* सफेद कपडे धारण किये आरोपी की पुलिस को तलाश
अमरावती/ दि.16 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जवाहर नगर शिवमंदिर के पास से पैदल ट्युशन क्लास जा रही महिला का मोटरसाइकिल पर आये सफेद कपडे पहने व्यक्ति ने मोबाइल लूट लिया. इतना ही नहीं तो गले का मिनी मंगलसूत्र छिनने का प्रयास किया. परंतु महिला की चिखपुकार सुनकर आरोपी भाग गया. गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरु की हेै.
पीडित शिकायतकर्ता महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह कल 15 नवंबर की शाम करीब 4 बजे अकेली पैदल ट्युशन क्लास जा रही थी. इस समय जवाहर नगर के शिवमंदिर के पास पीछे से 507 क्रमांक की मोटरसाइकिल पर एक 40 से 45 वर्षीय व्यक्ति सफेद कपडे पहनकर युवती के पास आया और युवती के हाथ से 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल जोरजबर्दस्ती छिन लिया. इतना ही नहीं तो महिला के गले से मिनी मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया. परतु महिला ने मंगलसूत्र हाथ से पकडकर आरोपी का विरोध करते हुए जोरों से चिखपुकार सुन ली. स्थिति को भांपते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने उस लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्जकर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button