अमरावतीमुख्य समाचार

सावधान! चांदूर बाजार में 100 की नकली नोट का चलन?

नोट ए-फोर कागज पर कलर प्रिंट कराने की संभावना

* गिरोह सक्रीय होने से शहर में दहशत
चांदूर बाजार/ दि.17– चांदूर बाजार शहर में 100 रुपए कीमत के एक ही क्रमांक के दो नोट पाये गए. नोट पर लगे हरे तार पर रिजर्व बैंक का कोई उल्लेख नहीं था. कागज भी हल्की क्वालिटी का था. यह दोनों नोट ए-फोर कागज पर कलर प्रिंट किये जाने की संभावना है. शहर में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रीय होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.
ओईवी 018532 इस क्रमांक दोनों नोट है. एक पतसंस्था के पिग्मी एजंट ने यह नोट संकलित किया. उसके पास अज्ञात खातेदार व्दारा दिये गए, ऐसा बताया गया. इस एजंट ने अपने पास के 100 रुपए के कुछ नोट व्यवसायी को चिल्लर के रुप में दिये. चिल्लर लिये नोट गिनते समय व्यवसायी को समझ में आया कि, यह दो नोट अलग दिख रहे है. उसको अच्छे से देखने पर दोनों नोट नकली निकले. किसी के साथ धोखाधडी न हो इस दृष्टि से दोनों नोट लेन देन के नोटों से अलग रखे. फिलहाल नकली नोट पाये जाने की चर्चा शहर में जोरों पर शुरु है. गिरोह सक्रीय होने के संदेह पर लोगों में दहशत बनी हुई है.

Back to top button