अमरावती

सावधान, अमरावती में बढ रहा डेंग्यू मरीजों का प्रमाण

स्वास्थ्य विभाग लगा काम से

अमरावत/प्रतिनिधि दि.२० – डेंग्यू नियंत्रण व उपाय योजना हर वर्ष सूचारु हो रही है. किंतु इस बार डेंग्यू मरीजों का प्रमाण बढ रहा है, ऐसा वैद्यकीय सूत्रों की जानकारी पर डेंग्यू नियंत्रण व उपाय सप्ताह अमल में लाने के निर्देश हाल ही में प्राप्त होने की जानकारी जिला मलेेरिया अधिकारी शरद जोगी ने दी.
भारत में भी डेंग्यू बीमारी का प्रमाण ज्यादा है. इस बीमारी से मृत्यु भी होती है. शहर में और घनी बस्ती के क्षेत्र में इस बीमारी के मरीज ज्यादा पाये जाते है. डेंग्यू बीमारी विषाणू से फैलती है. उसके चार प्रकार है. इस बीमारी का प्रसार लेडिज इजिप्ती मच्छर से होता है. डेंग्यू विषाणू युक्त मच्छर मरने तक दुषित रहकर अनेकों को डंक मारकर इस बीमारी का प्रसार करता है. यह लेडिज इजिप्ती मच्छर जमा रहने वाले पानी में उदाहरण के तौर पर कुलर, मटके, छत पर रहने वाली बेकार वस्तु, नरियल की कटोरी और टायर में पैदा होते है. यह मच्छर दिन में काटते है. इस मच्छर के पैर पर काले- सफेद दाग रहते है. इसी कारण इन मच्छरों को टायगर मॉस्कीटो कहा जाता है. एडी इजिप्ती मच्छरों की वृध्दि चार प्रकारों में होती है. अंड्डे, इल्ली, कोश निर्मिति का काल 3 से 10 दिनों का रहता है.

  • बीमारी के लक्षण

डेंग्यू बीमारी में अचानक तीव्रता, तीव्र सिरदर्द, बदन दर्द, उल्टियां होना, दूसरे दिन से तीव्र सिरदर्द, विकनेस, भुख न लगना, बुखार कम ज्यादा होना यह डेंग्यू बुखार के लक्षण है. डेंग्यू बुखार अधिकांश 10 वर्ष आयुगुट के बच्चों को होता है. बडे व्यक्तियों को भी हो सकता है.

रोग निदान रक्तदल नमुने जांच व टेस्ट सुक्ष्मजीव शास्त्र विभाग, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल अकोला में जांच कर निश्चित रोगनिदान किया जाता है. इलाज व बीमारी पर निश्चित ऐसे इलाज उपलब्ध नहीं है. वैद्यकीय अधिकारियों के अनुसार इस बीमारी में दवा व विश्रांती लेना आवश्यक है. ज्यादा पसीना आना, बार बार उल्टिया होना, जुबान सुखी पडना, इस स्थिति में ओआरएस का इस्तेमाल करना पडता है.

मच्छरों की उत्पत्ती का स्थान बारिश में सप्ताह में एक बार स्वच्छ करें, पानी का स्टॉक खाली कर सूखा करे. जमा रहने वाले नाले पर फवारा करे, गड्ढे बुझाये, मच्छरदानी का इस्तेमाल करे, जैविक उपाय मच्छर उत्पति रोकने में मदत होगी, उस उद्देश्य से मुहिम चलाए.
– शरद जोगी, जिला मलेरिया अधिकारी.

Related Articles

Back to top button