अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ सहायक निरिक्षक की मांगो व समस्याओं पर दिया जाएगा ध्यान- धर्मा वानखडे

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ सहाय्यक निरीक्षक सघठन का हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन

अमरावती/दि.19– स्थानीय शेगांव में श्री संत गजानन महाराज पावनभूमी में महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ सहाय्यक/निरीक्षक संघठन का पहेला अधिवेशन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अधिवेशन को अभुतपूर्व प्रतिसाद मिला. अधिवेशन के माध्यम से संगठन के संस्थापक अध्यक्ष धर्मा वानखेडे ने स्वास्थ सहायक निरिक्षकों की मांगो व समस्याओं पर दिए जाने की बातों पर जोर दिया. अधिवेशन में अमरावती, नाशिक, गडचिरोली, नागपूर, बुलढाणा, वाशिम, अकोला, ठाणे, यवतमाल, मुंबई, रायगड, सोलापूर, सांगली, भंडारा आदि जिलों से स्वास्थ सहायक निरिक्षक उपस्थित थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक, राज्याध्यक्ष धर्मा वानखडे ने की. प्रमुख अतिथी के रुप में बालासाहेब ठाकरे, बाजीनाना सूर्यवंशी, मोतीराम चव्हाण, राजू गाडीलकर, राजू राठोड, विलास निरगुडे आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों ने मार्गदर्शन किया. उपस्थित कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं को सामने रखा. कार्यक्रम के अंत में संस्थापक, राज्याध्यक्ष धर्मा वानखडे ने अपने मार्गदर्शन के माध्यम से समस्या का हल कैसे निकाला जाए इस पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में राज्य कार्यकारिणी, विभागीय कार्यकारिणी तथा जिला निहाय कार्यकारिणी तैयार कर जिलाध्यक्षोंकी घोषणा की गई. कार्यक्रम का संचालन तुलशीदास झुंजुरकर ने किया व आभार प्रदर्शन मोतीराम चव्हाण ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए धनंजय चौधरी, विलास निरगुडे, दीपक नेतनराव, प्रमोद भावेकर, रवींद्र गणोरकर, सुनील दातीर,आनंद धुर्वे, सुरेशसिंग राठोड, गौरव शिरभाते आदि संगठन के पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा प्रसिध्दी प्रमुख प्रमोद लोणे ने दी.

Related Articles

Back to top button