अमरावती

आठ वर्षीय बालिका पर अत्याचार

आरोपी को पुलिस ने पकडा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६– शौचविधि निपटाने के लिए गई आठ वर्षीय बालिका पर अत्याचार किये जाने की घटना शनिवार को सामने आयी है. पुलिस ने दुराचारी युवक को रविवार 15 अगस्त को जंगल क्षेत्र से हिरासत में लिया. दुराचारी युवक का नाम भिलखेडा निवासी अरुण भुसुम बताया गया है. वहीं नाबालिग की तबीयत गंभीर होने से सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के भिलखेडा में रहने वाली 8 वर्षीय बालिका शुक्रवार की शाम शौचविधि के लिए बाहर गई थी. तभी आरोपी युवक ने बालिका को पकडकर अत्याचार किया. बालिका की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 (अ)(ब), 506, उपधारा 4 पोस्को के तहत अपराध दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को ढुंढाना शुरु किया. रविवार को आरोपी जंगल में छिपा होने की बात पता चलने पर उसे हिरासत में लिया गया. मामले की जांच थानेदार राहुल वाढवे के मार्गदर्शन में एपीआई शितल निमजे, एएसआई सुरेश राठोड, जमादार चैतराम ठाकरे, आशिष वरघट, अमोल गायकवाड, शेख इम्तियाज कर रहे है.

Back to top button