अमरावती

ताली,थाली,कव्वाली आंदोलन से किया प्रशासन का ध्यानाकर्षित

आजाद समाज पार्टी व्दारा आंदोलन का आज 8 वां दिन

अमरावती/दि.04– 62 हजार सरकारी शालाओं के निजी करण व सरकारी नौकरी में कंत्राटी पध्दत से नौकर भर्ती के विरोध में आजाद सामाज पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप धरना आंदोलन शुरू किया. धरना आंदोलन के 8 वें दिन धरना स्थल पर ताली-थाली-कव्वाली गा-बजा कर आंदोलनकारियों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया.
आजाद समाज पार्टी की ओर से प्रदेश मुख्य महासचिव मनीष साठे के नेतृत्तव में राज्य सरकार व्दारा राज्य की 62 हजार सरकारी शालाओं के निजी करण व सरकारी नौकरी में कंत्राटी पध्दत से नौकर भर्ती का विरोध करते हुए 27 सितंबर को धरना प्रदर्शन शुरु किया था. आंदोलन के चलते धरना को कई राजनितिक पार्टियों व संगठनों का समर्थन मिल रहा है. बुधवार को धरना आंदोलन में देवा फाऊंडेन व मनपा लाईब्रेरी के विद्यार्थियों ने अपना समर्थन जाहिर किया. 8वें दिन के आंदोलन में धरना पंडाल में ताली-थाली बजाकर व कव्वाली गाकर केंद्र-राज्य सरकार व जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया गया. इस समय आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र राज्य मुख्य महासचिव मनीष साठे, किरण गुडधे, सनी चव्हाण,रविन्द्र फुले, अनिल फुलझेले, विजय सवई, रवी हजारे, अक्षय पांडे, नानासाहब धुले, मिलिंद मेश्राम, अतुल डकराम, रविन्द्र बागडे, प्रविण आठवले, अश्विनी मेश्राम, दिलीप पाटील सुलेचा मेश्रआम, रेश्मा घोरपडे, सीमा दहिले, बेबी भालाघरे, ज्योती धावडे, वंदना बोरकर, ललिता गावंडे, हर्षा इंगले, मालता कोकणे, पुजा शंभरकर, विना स्वर्गे, प्रज्ञा दांडगे, प्रतिक्षा वासनिक, वर्षा मोहोड,सुनंदा गवई,विशाखा मेश्राम आदि सहित लाईब्रेरी के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button