* आकार के अनुसार 150 से 3 हजार रुपए तक दरें
* चांदी की मूर्तियों की भी हो रही डिमांड
* सजावट सामग्री की जमकर खरीदी
* पर्व को लेकर चहुंओर उत्साह और उमंग का माहौल
अमरावती/दि.22-दीपावली को लेकर पूजन सामग्री से बाजार सजा हुआ है. जहां पर खरीदारों की भीड देखी जा सकती है. इसी कडी के तहत भगवान गणेश-लक्ष्मी की छोटी छोटी मूर्तियों से बाजार सजा हुआ है. इन मूर्तियों को विशेष तौर पर तैयार किया जाता है. जो अपनी खूबसूरत कारीगरी की वजह से बेहद पसंद की जाती है. वहीं पीतल और चांदी से बने गणेश-लक्ष्मी की छोटी-छोटी मूर्तियों की भी बेहद मांग है. जिन्हें श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ खरीद रहे हैं. इसी क्रम में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की एक से एक खूबसूरत पोशाक उतारी गई हैं. जिन पर गोटा, तारे- सितारे इत्यादि से की गई सजावट सभी का आकर्षण बन रही है. बाजार में आकर्षक लक्ष्मी मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बार 25 प्रतिशत से दाम कम हुए है. शहर के बाजार में आकार के अनुसार 150 रुपए से 3 हजार रुपए तक मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्ध है. जीवन के अंधेरे को दूर कर समृद्धि का संदेश दिवाली का पर्व देता है.
दिवाली पर्व के लिए कुछ ही दिन शेष है. पूजन व सजावट सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में चहल-पहल दिख रही है. एक ओर विधानसभा चुनाव की धामधूम तो दूसरी ओर शहर के बाजार में खास दिवाली सामग्री की रेलचेल बढी है. पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल राज्य के कारीगर भी अमरावती शहर में पहुंचकर मूर्तियों की बिक्री कर रहे है. पिछले साल 101 रुपए में मिलने वाली मूर्ति के दाम इस बार 150 रुपए तक पहुंचे है.
* इन स्थानों पर सजी दुकानें
शहर के जयस्तंभ चौक, इतवारा बाजार, जवाहर गेट, नवाते, गाडगे नगर चौक, नमुना गली परिसर, राजापेठ, गांधी चौक, मोची गली, अंबादेवी मंदिर परिसर मार्ग आदि स्थानों पर दिवाली की सामग्री से बाजार ासजा है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विक्रेताओं ने शहर के विविध क्षेत्र में सडक के किनारें दुकानें लगाई है.
* मूर्तियों की सजावट पर जोर
देवी लक्ष्मी के श्रृंगार के लिए खूबसूरत सामग्री का उपयोग किया गया है. कारीगरों ने लक्ष्मी मूर्ति की सजावट पर अधिक जोर दिया है. इसी तरह फूलों की माला, शुभ-लाभ की बिक्री भी जोरों पर रही. इसके अलावा बिजली की झालर भी उपलब्ध है. जिन्हें श्रद्धालु अपने बजट के अनुरूप खरीदते देखे गए. इसके अलावा रोली, मोली की भी बेहद मांग हैं. लक्ष्मीपूजन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है. वहीं घरों को और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए एक से बढकर एक खूबसूरत बिजली की झालर भी बिक रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बहुत ही श्रद्धा भाव से लक्ष्मी का आह्वान करते हैं. ताकि परिवार में सुख-शांति बनी रहे और साथ ही लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहे.