अमरावतीमुख्य समाचार

युवा स्वाभिमान के जन कल्याण अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

विविध सामाजिक उपक्रमों का किया आयोजन

* युवा स्वाभिमान पार्टी व स्व. ब्रिजनाथ मिश्रा संस्था का उपक्रम

अमरावती/ दि.14- स्थानीय ओसवाल भवन में आज युवा स्वाभिमान पार्टी तथा स्व. ब्रिजनाथ मिश्रा बहुद्देशीय सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि तथा शर्मिला अनिल मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य जन कल्याण अभियान का आयोजन युवा स्वाभिमानी पार्टी के प्रभाग क्रं. 13 के अध्यक्ष सूरज मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क दंत जांच शिविर, चष्मा वितरण, मुद्रा लोन वितरण, आरटीओ लर्निंग लायसंस शिविर, ई-श्रमकार्ड शिविर, आधार कार्ड शिविर, पेन कार्ड शिविर का सामावेश है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित भव्य जन कल्याणक अभियान को नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
जनकल्याणक अभियान का विधिवत उद्घाटन डॉ. सतीश तिवारी की अध्यक्षता में श्री महंत महामंडलेश्वर मनमोहनदास बाबा (सीताराम बाबा मंदिर) के करकमलों व्दारा किया गया. इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, बडनेरा के विधायक रवि राणा, हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे. समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक कुमार आनंद, सुविख्यात उद्योजक लप्पी सेठ जाजोदिया व वीआयडब्लूएस डेंटल कॉलेज के डीन राजेश गोंधालेकर का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर रंगोली स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मान्यवरों के हस्ते किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार 10,001, द्बितिय पुरस्कार दो महिलाओं को सिलाई मशीन, तीसरा पुरस्कार साइकिल, चौथा पुरस्कार 21 स्पर्धको को घडी का वितरण, पांचवा पुरस्कार 51 महिलाओं को साडियां व छटवें पुरस्कार के रुप में 51 महिला स्पर्धको ंको श्रीमद भगवत गीता पुरस्कार भेंट स्वरुप दी गई. उसी प्रकार रंगोली स्पर्धा के सभी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. इस समय सैकडों नागरिकों ने सभी उपक्रमों का लाभ लिया.
इस समय बतौर प्रमुख अतिथि के रुप में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, युवा स्वाभिमान के राष्ट्रीय सचिव जयंत वानखडे, युवा स्वाभिमान के अजय काले, डॉ. गणेश खारकर, एड. सुरेश भेंडे, डॉ. अनिल कविमंडल, अमृतलाल मुथा, संजय हिंगासपुरे, संजू चव्हाण, जीतू दुधाने, आशा कलोती, डॉ. कौस्तुभ देशमुख, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. प्रशांत पाठक, अशोक जैन, संतोष मिश्रा, दिनेश गुगलिया, संजय मापले, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button