अमरावतीमहाराष्ट्र

6 टीमों का ऑक्शन सफल

गायत्री मेडीसर्ज फार्मा क्रिकेट लीग

* 66 खिलाडियों का चयन
* 14 से शिवाजी के मैदान पर होंगे मुकाबले
अमरावती/दि. 6– अमरावती जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन अमरावती द्वारा अपने सदस्यों के लिए आपसी सामंजस्य व खेलभावना बढाने के उद्देश्य से विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है. इसी परंपरा को जारी रखते हुए आगामी गायत्री मेडीसर्ज फार्मा क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन 14 फरवरी से श्री शिवाजी हॉर्टीकल्चर कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु ऑक्शन का आयोजन बुधवार, 5 फरवरी को स्थानिक केमिस्ट भवन पर किया गया.
इस ऑक्शन में कुल 66 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो 6 टीमों का हिस्सा बनेंगे. इस वर्ष की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें और उनके प्रायोजक व कप्तान इस प्रकार हैं 1. न्यू आरोग्य भारती 11-आरोग्य भारती ग्रुप, धीरज देशमुख 2. फलक आर्मी अतीक खान 3. सदफ रायझिंग – सदफ मेडिकल, तौसीफ अहमद 4. रियल केमिस्ट क्लब – पटेल मेडिकल्स, तनवीर पटेल 5. एस-एस स्ट्राईकर्स – मनोज डफले, आनंद अग्रवाल, गोपाल बागडी. अनूप बूब 6. जनार्पण क्रिकेट 11,अभिनव अहिर, डॉ. निलेश केचे ऑक्शन का वेलकम नोट रितेश बूब द्वारा प्रस्तुत किया गया. ऑक्शन प्रक्रिया का संचालन आनंद अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक किया. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकल्प प्रमुख विजयजी खत्री, तनवीर पटेल, साथ ही सर्वश्री रितेश बूब, अमित झांबानी, शशांक सिकची, प्रसन्ना डांगे, अमित चौधरी, अभिषेक डागा एवं खेल समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मनोज डफळे, सचिव राजा नानवानी, संगठन सचिव प्रा. सागर आंडे , कार्यकारिणी सदस्य दिपकजी नत्थानी, जनाब इमरान भाई , स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक श्री भरतजी तापडिया और अन्य गणमान्य केमिस्ट उपस्थित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सौरभजी मालाणी तथा समस्त कार्यकारिणी की ओर से सभी केमिस्ट परिवार के सदस्यों से अपील की गई है कि वे इस प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता करें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें.

 

 

Back to top button