अमरावती

29 रेती घाटों के लिए 17 दिसंबर को नीलामी प्रक्रिया

पर प्रांतीय रेती आयात पर निर्बंध

अमरावती/दि.13 – रेती घाटों की अवधि सितंबर में खत्म होने से जिले में रेती की किल्लत निर्माण हुई थी. परिणामस्वरुप जिले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से रेती का बड़े पैमाने पर आयात किया गया. जिसके चलते अब शासनादेश से जिले के 29 रेती घाट खुले किए जाने के साथ ही इसकी नीलामी प्रक्रिया 17 दिसंबर को की जा रही है. इसके लिए अब अन्य राज्यों के रेती आयात पर निर्बंध लगाने के लिए महसूल, पुलिस एवं आरटीओ के संयुक्त टीम द्वारा जिले की सीमा पर फिक्स पॉईंट लगाकर सीमा सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
जिले में गत एक वर्ष से शासन ने रेतीघाटों की नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाई थी. इस कारण बड़े पैमाने पर जिले में रेती की कमी निर्माण हुई व अनेक निर्माण कार्य भी रुक गए थे. जिसके चलते जिले से भी बड़ी दर में रेती का आयात किया गया. ऐसे में कुछ गिनेचुने घाटों को शासन ने अनुमति देते हुए रेती घाट शुरु किए थे. लेकिन उनकी भी अवधि सितंबर में खत्म हो गई. जिससे बीच के समय में फिर से रेती की कालाबाजारी शुरु हुई, यह कालाबाजारी बंद करने के लिए खनिकर्म विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद जिले के 29 रेती घाटों को खुले करने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इसकी नीलामी प्रक्रिया आगामी 17 दिसंबर को चलाई जाएगी. इस पार्श्वभूमि पर अन्य प्रांतों से रेती का आयात व निर्यात न हो, इसके लिए अब पुलिस विभाग सहित महसूल एवं आरटीओ की टीम गठित कर जिले की सीमा पर फिक्स पॉईंट लगाकर जांच की जाएगी.

Back to top button