
तिवसा /दि.15– समिपस्थ गुरुदेव नगर मेें अज्ञात चोरों ने दिनदहाडे एक घर में सेंध लगाते हुए 93 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण व 2 हजार रुपए नगद ऐसे कुल 95 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के चलते पूरे परिसर में हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार गुरुदेव नगर निवासी योगेश उमप के घर पर सुनीता शिवदास बिहारे करीब 2 सप्ताह पहले किराए से रहने आयी थी और वे कल सुबह 11 बजे के आसपास बाजार में खरीददारी के लिए गई थी. इस समय घर पर कोई भी नहीं था. इस बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोडा और सोने के आभूषण व नगद रकम चूरा लिए. थोडी देर बाद जब सुनीता बिहारे जब अपने घर पर वापिस लौटी, तो उन्हें अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही घर के भीतर अलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था तथा काफी सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था. जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत तिवसा पुलिस को दी. तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.