प्रमोद पोकले के भक्ति संगीत का श्रोताओं ने उठाया लाभ
दत्त जयंती के अवसर पर झिरी संस्थान में आयोजन
अमरावती/दि.13-श्री दत्त जयंती के पुण्यपर्व पर यवतमाल रोड बडनेरा स्थित योगीवर श्री सीताराम टेम्बे महाराज संस्थान, श्रीक्षेत्र झिरी पर हाल ही में दर्शकों के लिए जिले के दूरदर्शन और आकाशवाणी लोक-कलाकार प्रमोद पोकले द्वारा भजन-संगीत संध्या संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गायक प्रमोद पोकले का परिचय संस्थान के ट्रस्टी प्रवीण सकलकले ने कराया. इसके बाद गायक प्रमोद पोकले ने नामगूंज से कार्यक्रम की शुरुआत की और समर्थ रामदास के अभंग से कार्यक्रम की शुरुआत कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. देवाचिये द्वारी, उभा क्षणभरी, दत्त माझी माय, निघालो घेऊन दत्ताची पालखी, कबीर की दोहावली ऐसे एकसे बढकर एक मधुर भजन प्रमोद पोकले प्रस्तुत किए. इस अवसर पर गायक प्रमोद पोकले के साथ तबले पर प्रसिद्ध तबला वादक प्रशांत दुधे तथा संवादिनी पर डॉ. मोहन पोकले की साथ और ताल एवं सहगायन में गुरुदेव सेवा मंडल के राजेंद्र इंगोले, सुभाष सुने, सुनील तायडे, गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे, मनोज लांडोरे, प्रवीण रुमणे ने संगत की.