अमरावतीमहाराष्ट्र

मिर्जा बेग की हास्य रचनाओं का श्रोताओं ने उठाया आनंद

विधायक प्रताप अडसड की उपस्थिति

धामणगांव रेलवे/दि.4-अहिल्याबाई बहुउद्देशीय संस्था की ओर से गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में रविवार को संगीत संध्या, श्याम भजन, महाराष्ट्रीयन नृत्य और रफी मिर्जा अहमद बेग का हास्य कार्यक्रम कॉमेडी शो मिर्जा एक्सप्रेस सैकडों दर्शकों की उपस्थिति में स्व. दादाराव अडसड वॉलीबॉल मैदान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत श्रीहरी भक्ति मंडल के भजन और श्याम भजन से हुई. द आर्टिस्ट म्यूजिकल ग्रुप और करा ओके क्लब ने भी शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी. स्वागत गीत सुरेश ठाकरे ने प्रस्तुत किया, जिसके बाद बंजारा नृत्य का प्रदर्शन हुआ, जिसे बंजारा तांडा के वसंत राठौड के मार्गदर्शन में लडकियों ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम दौरान विधायक प्रताप अडसड के हाथों समाज सेवा और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सत्कार किया गया, जिनमें सुभाष कुचेरिया, सूरज मेश्राम, सचिन करडे और एड. चेतन परडके शामिल थे. हास्य कलाकार मिर्जा रफी अहमद बेग न अपनी विनोदी कला के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया. उन्होंने कई हास्य कविताएं और चुटकुले पेश किए, जिससे उपस्थित श्रोताओं का खूब मनोरंजन हुआ. इस कार्यक्रम का आनंद सैकडों पुरुष, महिलाओं और युवतियों ने उठाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गायकवाड ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में दत्तापुर पुलिस स्टेशन के थानदार गिरीश ताथोड, डॉ. रुपेश खडसे, पंकज जाधव, उमेश भुजाडणे, विनोद तिरले, सलमोल आयशा फैयाज खान, विलास बुटले, विनोद तलवारे, संजय सायरे, नरेंद्र देउलकर, शरद देवगिरकर, प्रशांत टांगले, निलेश मोहकर, विनोद देशमुख, किशोर बमनोटे, अमोल भांगे, सुनील गजबे, नीता डाखोडे, सिद्धार्थ बनसोड, रवि वानखडे, ओम घोम, गौरव गवली, प्रणिता बुटले सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत टांगले और निलेश मोहकर ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक संतोष वाघमारे,हर्षदा प्रदीप घोम और अतुल भुजाडने ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button