गीत रामायण प्रस्तुतिकरण के लिए दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
रिफॉर्म्स क्लब में शानदार रहा रंगारंग कार्यक्रम

अमरावती/दि.14– मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम की जीवनी पर आधारित गीत रामायण प्रस्तुतिकरण का भावस्पर्शी कार्यक्रम कैम्प रोड स्थित रिफॉर्म्स क्लब की तरफ से हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार 12 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण से सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये. ग. दि. माडगूलकर की रचना पर बाबूजी उर्फ सुधीर खडके द्वारा संगीतबद्ध किये गीत रामायण के कुछ गीत प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को रामकथा की जानकारी दी गई. सभी दर्शक इस कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध हो गये थे. ‘लव-कुश रामायण गीत,’ ‘सरयू तीरावरी अयोध्या, दशरथा घे हे पायसदान,’ ‘स्वयंबर झाले सीताचे,’ ‘सावळा ग रामचंद्र’ आदि दिल को छूनेवाले गीत कार्यक्रम मेंं प्रस्तुत किये गये. इस कार्यक्रम के प्रमुख गायक के रुप में शहर के विख्यात हृदयरोग तज्ञ डॉ. प्रफुल्ल कडू, राजेश राउत व शीतल भट ने अपने मधूर वाणी में वातावरण मंत्रमुग्ध कर दिया. इन गायकों को तबले पर धीरेंद्र गावंडे, शीतल मांडवगले, बांसुरी पर रवि खंडारे, एक्टोपैड पर प्रशांत ठाकरे व किबोर्ड पर पंकज देशमुख ने साथ दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. सचिन जगताप ने किया. इस भावनिक व संगीतमय कार्य्रक्रम में रिफॉर्म क्लब के पदाधिकारी, सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे.