* मुरके, बूब, साबू का पुष्प देकर स्वागत
* कार्यकारिणी के अविरोध चयन की चुनाव अधिकारी एड. लढ्ढा ने की घोषणा
अमरावती/दि.14– सेवा, त्याग व सदाचार से परिपूर्ण श्री महेश सेवा समिति की वार्षिक आमसभा रविवार को हुई. यह आमसभा स्व. श्री शंकरलाल जी राठी सभागृह महेश भवन बडनेरा रोड में हुई. इस सभा की अध्यक्षता एड. आर. बी. अटल ने की. भगवान शिव-पार्वती तथा पुरूषोत्तम श्रीराम जी की पूजा अर्चना के साथ सभा का श्री गणेश किया गया. पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
15 वर्षो से समिति के कोषाध्यक्ष रहे स्व. विठ्ठलदास जी जाजू का हाल ही में हुए निधन के दौरान उन्हे पिछली आमसभा से इस सभा तक समाज के सभी दिवंगत आत्माओं को श्रध्दांजलि दी गई.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष आर बी अटल तथा उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण कासट, कमलकिशोर राठी, सचिव प्रवीणकुमार चांडक, सह सचिव डॉ. आर. बी. सिकची मंचासीन थे. सचिव ने गत आमसभा का कार्यवृत पढकर सुनाया. डॉ. सत्यनारायण कासट न ऑडिटेड हिसाब- किताब प्रस्तुत किया तथा सभा की मंजूरी ली. एड. अटल ने 2 वर्षो के आय व्यय का तुलनात्मक अध्ययन कराया. बिना किसी आक्षेप के आयव्यय ध्वनिमत से मंजूर किया गया.
समिति सचिव प्रवीणकुमार चांडक ने अहवाल प्रस्तुत किया् साथ ही 2023-24 के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की गई. पिछले दोनों ऑडिटर्स को 2023-24 के लिए पुन: नियुक्त करने हेतु सभा ने अनुमति दी.
अध्यक्ष की अनुमति से आनेवाले विषयों में जुगलकिशोर गट्टाणी ने अपने विचार रखे तथा सुझाव दिए. चौथी बार नियुक्त चुनाव अधिकारी एड. राधेश्याम लढ्ढा ने समिति के त्रैवार्षिक चुनाव में निर्विरोध विजेता उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. समिति में चुनाव न हो, एकमत से चयन हो इस उद्देश्य से रमेश मुरके, विनोद साबू व प्रमोद बूब ने अपने नामांकन वापस लेकर महानता का परिचय दिया. अत: उनका आमसभा में पुष्प देकर स्वागत किया गया. सचिव चांडक ने आभार माना तथा स्नेहभोज में सम्मिलित होने हेतु सभी उपस्थितों से निवेदन किया. सभा में 97 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.