सामूहिक नृत्य स्पर्धा के लिए 18 को व स्वरशोध गीत गायन स्पर्धा के लिए 19 जनवरी को ऑडीशन
प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट व शोध प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती /दि. 9– प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट व शोध प्रतिष्ठान द्वारा आगामी 24, 25 व 26 जनवरी को तीन दिवसीय ‘अमरावती विधायक सांस्कृतिक महोत्सव 2025’ का आयोजन स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन मोर्शी रोड पर किया गया है. इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत पुष्प प्रदर्शनी व स्पर्धा, महिला बचत गुट सम्मेलन, वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री, ग्रंथालयीन पुस्तक प्रदर्शनी, राज्यस्तरीय सामूहिक नृत्य स्पर्धा व स्वर-शोध मराठी-हिंदी गीत गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
सांस्कृतिक महोत्सव का मुख्य आकर्षण पुष्प सजावट प्रदर्शनी व स्पर्धा के मुख्य यजमान अमरावती गार्डन क्लब है. पुष्पप्रेमी इस स्पर्धा में सहभागी होने के लिए डॉ. सुचित खोडके के 9823165900, डॉ. गजेंद्रसिंह पचलोरे के 9422957763, शीतल डगवार के 967993699, डॉ. मयूर गावंडे के 8275395506 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पंजीयन करवाए. सिद्धीविनायक महिला बचत गुट महासंघ द्वारा आयोजित महिला बचत गुट सम्मेलन में महिला बचत गुटो को विविध वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाने के लिए श्री सिद्धीविनायक महिला बचत गुट सहकारी पत संस्था, मनपा व्यापारी संकुल राजापेठ या फिर 9595056128 इस नंबर पर संपर्क करें. राज्यस्तरीय सामूहिक नृत्य स्पर्धा के लिए शनिवार 18 जनवरी को आयएमए हॉल, कैम्प रोड यहां दोपहर 1 बजे से ऑडीशन लिया जाएगा. साथ ही स्वरशोध गीत गायन स्पर्धा के लिए 19 जनवरी को आरसीएन डिजिटल कार्यालय, तीसरा माला, मनपा व्यापारी संकुल, राजापेठ में ऑडीशन सुबह 8 बजे से लिया जाएगा.