अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षण महर्षि भाऊसाहेब के जीवन पर आधारित फिल्म का ऑडीशन

कौंडण्यपुर अंबा-रुक्मिणी महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध सीने कलाकार

कौंडण्यपुर/दि. 17– हाल ही में विदर्भ की प्राचीन राजधानी में अंबा-रुक्मिणी महोत्सव में अखिल भारतीय चित्रपट महामंडल मुंबई मान्यता प्राप्त हिम्मत फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व रविराज देशमुख निर्मित डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन पर आधारित शिक्षण महर्षि भाऊसाहेब इस मराठी फिल्म का ऑडीशन हुआ. इस दौरान राज्य के सुप्रसिद्ध सीने कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई. जिसमें ‘नाल’ फिल्म के चयत्या (श्रीनिवास पोकले) तथा खेड के ‘येडं प्रेम’ के कार्यकारी निर्माता राजेंद्रकुमार वैराले भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर अंबा-रुक्मिणी महोत्सव 2024 के स्वागत अध्यक्ष तथा फिल्म निर्माता रविराज देशमुख ने सभी सहभागी कलाकारों को शुभकामना दी. वहीं बाल कलाकार श्रीनिवास पोकले का सत्कार किया. इस समय मंच पर अखिल भारतीय चित्रपट महामंडल भरारी समिति के अक्षय अहीव, ह.भ.प. संजय महाराज ठाकरे (भागवतकार), गजाननराव बांबल, सुभाषराव अर्मल, संकेत पाटिल उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अक्षय पुंडेकर ने कर फिल्म की टीम का अभिनंदन किया. डॉ. पंजाबराव देशमुख का शिक्षा के क्षेत्र में बडा योगदान था. आज तक उनके जीवन पर फिल्म नहीं बनी. उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की जानकारी जनसमान्य तक पहुंचे, इस उद्देश्य से हिम्मत फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व रविराज देशमुख निर्मित ‘शिक्षण महर्षि भाऊसाहेब’ फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म में महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध कलाकार भी काम कर रहे है. इस संदर्भ में कौंडण्यपुर में ऑडीशन भी दिया गया. स्थानीय कलाकारों ने भी उत्साह के साथ सहभाग लेकर ऑडीशन दिया. इस समय निर्देशक राहुल वानखडे ने सभी सहभागी कलाकारों ने फिल्म के डॉयलॉग सुनाए. उनमें से कुछ कलाकारों का चयन भी किया गया.

 

Back to top button