अमरावती

कल से स्वर-शोध खुली सिने गीत स्पर्धा का ऑडिशन

प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट व शोध प्रतिष्ठान का सांस्कृतिक महोत्सव

अमरावती/ दि. 13- विदर्भ की सांस्कृतिक नगरी में कला, क्रीडा, मनोरंजन, साहित्य को प्रोत्साहित करने विविध उत्सव, महोत्सव व स्पर्धा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इस श्रृंखला में हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट व शोध प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में भव्य-दिव्य व अभूतपूर्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके उपलक्ष्य में आयोजित विविध प्रतियोगिता का ऑडिशन 14 व 15 जनवरी को लिया जायेगा.
विगत दो वर्षो से कोरोना काल के चलते यह महोत्सव नहीं हो पाया था. इस वर्ष लंबे अंतराल पश्चात यह उत्सव लिया जा रहा है. सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का 27 से 29 जनवरी तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन किया गया है. जिसमें विविध कलाविष्कार व रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जायेंगे. कार्यक्रम में राज्यस्तरीय हिन्दी-मराठी खुली सिने गीत स्पर्धा ली जा रही है.
जिसमें गट अ में 15 हजार, 10 हजार, 5 हजार तथा1 हजार रूपये के क्रमश: प्रथम, द्बितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. गट ब में 31 हजार, 21हजार, 11 हजार तथा 3 हजार क्र क्रमश: प्रथम, द्बितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जायेंगे.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने शनिवार, 14 जनवरी को स्पर्धको का ऑडिशन लिया जायेगा. आरसीएन डिजीटल कार्यालय तीसरी मंजिल राजापेठ, मनपा व्यापारी संकुल में यह ऑडिशन होगा. इसके अलावा राज्यस्तरीय समूह नृत्य सपर्धा में 51 हजार, 31 हजार, 21 हजार रूपये के आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. राज्यस्तरीय समूह नृत्य स्पर्धा का ऑडिशन रविवार, 15 जनवरी को मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह शिवाजी नगर में होगा. प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा स्पर्धकों से सहभागी होने तथा अधिक जानकारी के लिए आरसीएन डिजीटल कार्यालय से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है. बाहरगांव के स्पर्धक ऑनलाइन पध्दति से ऑडिशन में सहभागी हो सकते है. जिसके लिए स्पर्धकों को लिंक उपलब्ध करवाई गई है. ज्यादा से ज्यादा स्पर्धक ऑडिशन में सहभागी हो, यह अनुरोध प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट व शोध प्रतिष्ठान की अध्यक्षा तथा विधायक सुलभा खोडके ने किया है.

Related Articles

Back to top button