अमरावती

अतिरिक्त बिल वसूलने के मामले में अस्पतालों में ऑडिटर नियुक्त

कोरोना मरीजों को लौटाए 13.80 लाख रुपए

अमरावती/दि.16 – अमरावती शहर में 45 मेंं से 23 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है. लेकिन तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या भी बढी है. अमरावती जिले में रोजाना करीब 500 मामले मिल रहे है. सरकारी व निजी अस्पतालों में इन मरीजों का उपचार किया जा रहा है. एक तरफ जहां सरकारी अस्पतालों में बिना पहले पैसे लिए मरीजों का उपचार नहीं किया जाता. यहीं नहीं तो मरीजों से मनपा बिल भी वसूला जाता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. जुलाई 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक इस बारे में जिला प्रशासन को कुल 130 शिकायतें मिलि थी. इनका निपटारा कर 13.80 लाख रुपए मरीजों को लौटाए गए है. निजी अस्पतालों के संदर्भ में मिली अधिकतर शिकायतें मनपा से संबंधित है.

दोषियों पर की गई कार्रवाई

अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी कोविड अस्पतालों के संदर्भ में शिकायतें प्राप्त हुई थी उन सभी को ऑडिटर समिति द्बारा जांच की गई. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर 90 प्रतिशत अस्पतालों की गई है. इन अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है. इन अस्पतालों को मरीजों से ली गई अधिक राशि वापस लौटानी पडी है.
– डॉ. सीमा नेताम, सदस्य ऑडिटर समिति

Back to top button