अमरावती

सभागृह नेता तुषार भारतीय ने स्वीकारा पदभार

भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पदग्रहण

अमरावती/दि.17 – मनपा के नवनिर्वाचित सभागृह नेता तुषार भारतीय का पदग्रहण समारोह मंगलवार को दोपहर हुआ. अमरावती मनपा में नवनिर्वाचित सभागृह नेता तुषार भारतीय के पदग्रहण समारोह के अध्यक्ष महापौर चेतन गावंडे थे. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, पूर्व सभागृह नेता सुनील काले, जोन सभापति संजय वांद्रे, पार्षद सुरेखा लुंगारे, लविना हर्षे, सोनाली नाईक, पार्षद बलदेव बजाज, राजेश साहु, विजय वानखडे, श्रीचंद तेजवानी, आशिष अटकरे, ललित झंझाड, सचिन नाईक, बादल कुलकर्णी, राजू कुरील आदि उपस्थित थे. इस समय महापौर चेतन गावंडे ने सभागृह नेता तुषार भारतीय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Back to top button