अमरावती

अगस्त अंधाधुन गोली चला कर निरपराधो को मारने वाले गार्ड की करे एनआईए जांच

आईयुएमएल ने उठाई मांग

अमरावती/ दि.02 –मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग का
31 जुलाई सुबह 5.00 बजे जयपुर मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन क्रमांक 12956 वापी बोरीवली के बीच चल रही थी. इस ट्रेन में एएसआई टीकाराम मीणा मौजूद थे. उनके साथ आरोपी आरपीएफ कर्मचारी चेतन कुमार ने ए.स.आई टीकाराम मीणा पर गोली चलाई साथ ही साथ ट्रेन में मौजूद अन्य 3 यात्रियों को भी गोली मारी. ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण आरोपी चेतन ने चार लोगों पर गोली चला कर उनकी हत्या कर दी आरोपी पर जलद गति अदालत में मामला चलाये जाने व इस घटना की एनआईए से जांच कराने की मांग इंडियन युनियन मुस्लिम लीग की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की गई है.
जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में कहा गया कि वायरल वीडियो के देखने के बाद आरोपी चेतन कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए एक मुस्लिम व्यक्ति को यह बोलते हुए दिख रहा है भारत में रहना होगा योगी मोदी कहना होगा.. इस तरह की नफरत अगर भारतीय रेलवे के सुरक्षा गार्ड फैलाते हैं, तो इस देश में रेल के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों में किस प्रकार का भय आने वाले दिनों में पनपने वाला है. आज तक हमने देखा है यात्री आपस में लड़ते हैं. उनकी सुरक्षा करने के लिए सुरक्षा गार्ड होते है. मगर यहां पर उलट देखने को मिला यात्रियों के सुरक्षा करने वाला ही रक्षक नहीं बल्की भक्षक निकला. इसीलिए ऐसी मानसिकता कहां से पनप रही है इसकी गहन जांच होनी चाहिए. देश के अंदर अल्पसंख्यक समाज एक प्रकार से भय के साए में जी रहा है और ऐसी घटनाएं समाज के भीतर नफरत का माहौल पैदा करने साबित हो रही है. इसीलिए इसकी बारिकी से जांच होनी चाहिए आखिर इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड है जो ऐसी वारदातें करवा रहा है. इसीलिए इसकी जांच के साथ-साथ इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवा कर गुनहगार को फांसी की सजा दी जाए. निवेदन के व्दारा रेल मंत्रालय से मांग की गई की मृतक ए.एस.आई टीकाराम मीणा को जो सुविधाएं दी जा रही है. वही सुविधाए ट्रेन में मारे गए अन्य लोगों को भी दी जाए. निवेदन देते समय शहर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अशरफी, डॉ. असलम भारती, अब्दुल रफीक, नदीम अहमद, इरशाद पठान, मतीन राज हाफिज सईद, इकबाल अयूब, मोहसीन, इरफ़ान कांटा, सलमान एटीएस, फरहान, हारून शाह, रशीद भाई ,अब्दुल राजिक, फहीम अहमद, सैयद आसिफ उर्फ बबलू, सैयद आसिफ गुलिस्ता नगर, सलीम चाचा, हाफिज अहमद, शहाबुद्दीन, सैयद जाहिद अली, बबलू बंदा, ज़फर बैंग, मास्टर साजिल खान आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button