अमरावती

…और मैदान पर ही लगा दी कचरें को आग

सायंस्कोर के ट्रैक पर धुआ ही धुआ

* मध्यवर्ती बस डिपो तक पहुंची थी धुएं की लपटे
अमरावती/दि.28 – शहर के ऐतिहासिक सायंस्कोर मैदान पर शानदार वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है. जहां रोज सुबह-शाम सैकडों लोग घुमने आते है. अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए शारिरीक कवायत करने के लिए बच्चों से लेकर वृद्धों तक की भीड मैदान पर दिखाई देती है. लेकिन रविवार की शाम मैदान पर उमडी सैकडों नागरिकों की भीड धुएं में छिप गई थी. यहां पर एक आयोजन में इकठ्ठा हुआ कई टन कचरा मैदान से बाहर ले जाने के स्थान पर मैदान पर ही जला दिया गया. इससे संपूर्ण परिसर में धुआ ही धुआ हो गया था. हाल यह था कि, समूचे मैदान सहित मध्यवर्ती बस डिपो तक धुएं की लपटे पहुंची थी. खुले में कचरा जलाने पर बैन हैं, फिर भी सायंस्कोर मैदान पर खुलेआम कचरें के ढेर आग के हवाले कर दिये गये. जिससे मनपा, पर्यावरण विभाग, स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल उठ रहे है.
प्रदूषण नियामक मंडल के नियमानुसार खुले में कचरा जलाना दंडनीय अपराध है. खुले में कचरा जलाने से प्रदूषण में वृद्धि होकर नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरित असर होता है. लेकिन इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी जिन विभागों की हैं, उन विभागों ने आंखे मुंद रखी है. जिससे कई जगहों पर कचरा जलाने का सिलसिला आज ही शुरु है. शहर के सायंस्कोर मैदान पर कचरा जलाने वालों ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. तभी तो खुलेआम सैकडों लोगों के सामने सायंस्कोर मैदान पर जगह-जगह पर लगे कचरें के ढेर को आग के हवाले कर दिया गया था. इसका मनपा प्रशासन उचित कार्रवाई करें, यह मांग नागरिकों की है.

Related Articles

Back to top button