अमरावती

तुलसी विवाह के साथ शुभविवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की होंगी शुरुआत

देव उठनी ग्यारस को घर-घर होगा तुलसी पूजन

अमरावती/दि.23– देव उठानी ग्यारस से भगवान शिव सृष्टि का भार विष्णुजी को सौंपेंगे. कार्तिक शुक्ल देव उठनी एकादशी से शुभ विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी. पंडित महेश शर्मा ने बताया कि, चातुर्मास के बाद 23 नवंबर कार्तिक शुक्ल देव उठनी एकादशी से शुभ विवाह मंगल कार्य की शुुरुआत होंगी. जिन वर-वधू के गुरु सूर्य विवाह उत्तम है, उनके लिए 2024 में देवशयनी एकादशी से पूर्व विवाह मुहूर्त की तिथि व तारीख दी है.
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे से शुरू हो गई है. इसका समापन 23 नवंबर की रात 09.01 बजे होगा. एकादशी तिथि पर रात्रि पूजा का मुहूर्त शाम 05.25 से रात 08.46 तक है. इन तिथियों में घर-घर तुलसी पूजन किया जाता है. तुलसा महारानी नमों- नमों के मंगलगान के साथ विधि विधान से तुलसी जी को सुहागिनों के श्रृंगार की सामग्री अर्पित की जाती है. साथ ही फलाहार के साथ सुहाग सामग्री महिलाओं को वितरित की जाती है.

* तारा अस्त रहता है तो नहीं होंगे शुभ कार्य
पंडित महेश शर्मा ने बताया कि यदि तारा अस्त रहता है, तो ऐसी स्थिति होने पर शुभ, मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे. गुरु शुक्र तारा उदय अस्त का शुभ मांगलिक कार्यों में विशेष महत्व होता है. तारा अस्त होने पर शुभ कार्य वर्जित होते हैं. 2024 में शुक्र अस्त 28 अप्रेल वैसाख कृष्ण पक्ष रविवार से 2 जुलाई अषाढ़ कृष्ण पक्ष ग्यारस मंगलवार तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे.

शुभ तिथियां
पंडित महेश शर्मा के मुताबिक तुुलसी विवाह से मंगल कार्यों के साथ शहनाई बजने के शुभ तिथि मुहूर्त इस वर्ष इस प्रकार हैं.
* नवंबर 2023 में यह रहेंगी तारीख
23, 24, 27, 28, 29
* दिसंबर 2023 में यह रहेंगी तारीख
4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 14, 15, 16
* जनवरी 2024 में यह रहेंगी तारीख
20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31
* फरवरी 2024 में यह रहेंगी तारीख
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 12, 13, 14, 17, 18,
19, 23, 24, 25, 26, 27, 29
* मार्च 2024 में यह रहेंगी तारीख
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 तक
* 8 मई से 1 जून तक मांगलिक कार्य वर्जित
उसी तरह गुरु बृहस्पति 8 मई से 1 जून तक अस्त के
चलते इस बीच समस्त शुभ मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे.
* अप्रैल में यह रहेंगी तारीख
18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
* जुलाई में यह रहेंगी तारीख
9, 11, 12, 13, 14, 15 जुलाई तक विवाह के
शुभ मुहूर्त हैं.

Related Articles

Back to top button