नए वर्ष में कारागार विभाग की पदभर्ती का निकला मुहूर्त
लिपिक, लघुलेखक, सहित अन्य पदों का समावेश
* 255 पदों का विज्ञापन प्रकाशित
अमरावती/दि.3– नए वर्ष में आखिरकार का कारागार विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया का मुहूर्त निकला है. राज्य के कारागार विभाग में करीब दो हजार नए पदों को पिछले साल मंजूरी मिली थी. नए साल में इस पदभती्र का मुहूर्त निकला है. 1 जनवरी को 255 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. इसमें लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, लघुलेखक तथा तकनीशियन संवर्ग के पदों का समावेश है. कारागार विभाग में प्रशासकीय और तकनीकी सेवा के पदों क लिए http://mahaprisons.gov.in इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है. 1 से 21 जनवरी दौरान ऑनलाइन पद्धति से आवेदन पेश करने होंगे. परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तारीख 21 जनवरी तय की गई है. परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र, नियम व शर्तें, शैक्षणिक पात्रता, सामाजिक व समांतर आरक्षण, आयुसीमा, चयन पद्धति, सामान्य सूचना आदि जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
कारागार विभाग का कुल 6 हजार 137 पदनिर्मिती का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. लेकिन इनमें से दो हजार 238 पदों को नए से मंजूरी मिली है. अब पहले चरण में प्रशासकीय और तकनीकी सेवा के 255 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी, नतीजे, आदि ऑनलाइन दिए जाएंगे.
-अमिताभ गुप्ता, अपर पुलिस महासंचालक व महानिरीक्षक
(कारागार व सुधार सेवा)