अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अक्षय तृतीया पर मार्केट में मुहूर्त खरीदारी

सराफा से लेकर उपकरण शोरूम, वाहन डीलर्स के यहां रश

* वैवाहिक सीजन के साथ सोने पर सुहागा अवसर
अमरावती/ दि. 30- अक्षय तृतीया के अनपूछे मुहूर्त के कारण आज अमरावतीवासी प्रापर्टी से लेकर सोना- चांदी , वाहन, घरेलू उपकरण की जोरदार खरीदी कर रहे हैं. सोने के दाम में तेजी के बावजूद सराफा व्यापारियों विशेषकर शोरूम संचालकों को भारी भीड एवं ग्राहकी रही. . इसी प्रकार टूव्हीलर और फोर व्हीलर वाहन शोरूम संचालकों का भी कहना है कि सैकडों की संख्या में कारें और कोई हजार नये दुपहिया की डिलेवरी की गई. प्रापर्टी मार्केट में अपेक्षित उठाव नहीं होने के बावजूद आखातीज अर्थात अक्षया तृतीया का मुहूर्त सैकडों कस्टमर साध्य किया. उधर इलेक्ट्रानिक उपकरण मार्केट में हाल के वर्षो की सबसे बडी रश देखी गई. अंदाज है कि 30 प्रतिशत अधिक विक्री हुई है.
सराफा में बडी ग्राहकी
सोने और चांदी के दामों में बेतहाशा वृध्दि के कारण पिछले कुछ दिनों से सराफा में व्यापार सीमित रहने और लग्नसरा की सीमित रहने से आखातीज पर अच्छी मुहूर्त खरीदी की जानकारी सराफा कारोबारियों ने दी. चांदी के दाम 1 लाख रूपए किलो रहने के बावजूद आभूषण और यूटेंसिल्स की काफी विक्री होेने की बात प्रमुख ज्वेलरी शोरूम संचालक ने कही.
ज्वेलरी शोरूम्स के ऑफर्स लिए हाथोहाथ
खंडेलवाल ज्वेलर्स, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, एकता आभूषण, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स, माधुरी ज्वेलर्स, कुबडे सराफ, अंबिका ज्वेलर्स, केटी ज्वेलर्स आदि प्रमुख शोरूम्स में संचालकों ने अक्षय तृतीया पर मुहूर्त खरीदी आकर्षित करने ऑफर्स की झडी लगा दी थी. जिसका ग्राहकों ने खूब लाभ उठाया. मैकिंग चार्जेस में भारी छूट के अलावा सोने के वजन जितनी चांदी फ्री सहित अन्य लुभावने ऑफर्स होने की जानकारी मार्केट सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि बेशक अधिक छूट, कन्सेशन डायमंड ज्वेलरी पर हैं. उसी प्रकार सोने की गिन्नियां, सिक्के, बांट पर भी ऑफर्स उपलब्ध है. जिनका बडे प्रमाण में कस्टमर्स लाभ ले रहे हैं.
फ्लैट बुकिंग पर सोना
प्लॉट और फ्लैट की सेल या बुकिंग पर सोने के सिक्के ऑफर दिए गये. उसी प्रकार इस बार रेट में बढोत्तरी होने से भी अधिक हलचल दिखाई पड रही. ब्रोकर के अनुसार प्रत्यक्ष लेन-देन शीघ्र पता चलेंगे. रजिस्ट्री ऑफीस में काफी दस्त पंजीकृत हुए.
उपकरणों की खरीदी में जमकर उछाल
केडिया मॉल, बाहेती इंटरप्राइजेस, मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर, मुरली इलेक्ट्रॉनिक्स, हरीश इलेक्ट्रॉनिक्स आदि अनेक उपकरण शो रूम ग्राहकों से लदे हैं. आज काफी डिेलेवरी बुक कराई गई. शोरूम संचालक ने बताया कि दुकान खुलने की देरी है, फिर ग्राहकी से फुर्सत नहीं है. इस कदर ग्राहकी हो रही है. फ्रीज, अत्याधुनिक टीवी सेट, वाशिंग मशीन, डिशवाशर, पानी के एक्वागार्ड के साथ ही कूलर्स और एसी की विक्री जबर्दस्त हो रही है. एक- एक शोरूम रोज के दर्जर्नो कूलर्स व एसी बेच रहा है. सैकडों मुहूर्त डिलेवरी में किए गये. यह जानकारी एक सेल्समन ने दी. उन्होंने बताया कि बढती गर्मी और हीट वैव के कारण फ्रीज, एसी, कूलर्स की विक्री में उछाल आया है. केडिया मॉल के संचालक नीरज केडिया ने बताया कि 30 प्रतिशत से अधिक उछाल आने का अंदाज हैं.
सैकडों कारें डिलीवर
अक्षय तृतीया पर गुढी पाडवा समान बडी मात्रा में फोर व्हीलर्स की खरीदी हुई. अमरावती फोर व्हीलर्स डीलर्स असो. के अध्यक्ष रणजीत बंड ने स्वीकार किया कि कारों की सैकडों की संख्या में डिलेवरी अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर की गई. अस्पा बंड संस के संचालक रणजीत बंड ने यह भी बताया कि लोगों का इलेक्ट्रीक वाहनों की ओर भी रूझान बढा है. वहीं जेपीएस कीया के संचालक पवन गट्टानी ने बताया कि बडी संख्या में कारें बुक और डीलीवर हुई. बुधवार को चाबियां कस्टमर्स को सौंपी गई. नाना प्रकार के रंगों के चयन के लिए कस्टमर्स परिवार सहित शोरूम में अपनी पसंद के कलर्स के वाहन घर ले गये. ऐसे ही टू व्हीलर्स में इलेक्ट्रीक पर चलनेवाली गाडियों सहित बुलैट, बाइक,येजदी और स्कूटर्स की गाडियां विक्री हुई .

Back to top button