अमरावती

गणेशोत्सव की शुभ घडी पर्यावरण बचाए, कोरोना से बचे

मोर्शी वन विभाग व वार संस्थान ने दिया संदेश

  • मिट्टी के गणेश मूर्ति के साथ पौधे व गमले का वितरण

मोर्शी प्रतिनिधि/ दि.२७ – पर्यावरण को बचाए, कोरोना से बचे (Save the environment, save from Corona) ऐसा संदेश देते हुए मोर्शी तहसील में गणेशोत्सव (Ganesh Festival) मनाया जा रहा है. मिट्टी की गणेश मूर्तियों के साथ भक्तों को पौंधे व गमले भेंट दिये गए. मोर्शी वन परिक्षेत्र विभाग, सामाजिक वनीकरण, नगर परिषद और वाइल्ड लाइफ अवेअरनेस रिसर्च एन्ड रेस्क्यू वेलफेअर सोसायटी व्दारा संयुक्त रुप से अभियान लगाया जा रहा है. महाराष्ट्र में सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला गणेश उत्सव भी कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. कोरोना का काला साया छाया रहने के बाद भी भक्तों ने बडे ही उत्साह के साथ अपने घरों में गणपति बाप्पा का स्वागत किया है. भक्तों को इस वर्ष गणेशोत्सव का उत्साह कम महसूस न हो और कुछ हटकर करने का अवसर मिले इस उद्देश्य से अनूठा उपक्रम चलाया जा रहा है. जिससे पर्यावरण पुरक मिट्टी की गणेश मूर्ति के साथ ही मिट्टी के गमले व पौधे भक्तों को वितरित किये जा रहे है. मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने यह संकल्पना रखी है. जिसपर मोर्शी वनपरिक्षेत्र अधिकारी आनंद सुरत्ने के नेतृत्व में अमल किया जा रहा है. इसके साथ ही घर में ही गणपति की प्रतिमा विसर्जित करने का आह्वान वन विभाग, सामाजिक वनीकरण व वार संस्था व्दारा किया है. खास बात यह है कि भक्तों को बाप्पा की यादों को संजोकर रखने के लिए मिट्टी के गमले विसर्जन हेतू दिए गए है. जिसमें वे गणेशोत्सव की याद में एक पौधा लगाए, ऐसी सलाह दी जा रही है. इस उपक्रम की शुरुआत वनपरिक्षेत्र कार्यालय मोर्शी से की गई है. इस समय विधायक देवेंद्र भुया, वन परिक्षेत्राधिकारी आनंद सुरत्ने किसान स्वाभिमानी संगठन के अध्यक्ष हितेश साबले, समाज वनीकरण विभाग वनक्षेत्र के पाल, वनपाल देशमुख, वनपाल राउत, वनरक्षक राउत, आसोले, पलसकर, वनमजदूर इंगोले, वाघ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button