अमरावती/दि.25 – ब्याज पर लोगों को कर्ज देने वाले साहुकारों की संख्या में काफी वृध्दि हो रही है. वर्ष 2021 में लाइसेंस धारक साहुकारों की संख्या 598 हो गई है. जबकि 2017 में यह संख्या 518 थी. सबसे अधिक साहुकार अमरावती तहसील में हैं.
जानकारी के अनुसार जरुरत पडने पर लोग ब्याज पर रुपए लेने के लिए साहुकार के पास जाते है. लेनदेन नियमानुसार करने के लिए अधिकृत साहुकारों से कर्ज लिया जाता है. जिसके चलते यह व्यापार जमकर चल रहा है. अमरावती के उपनिबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष से साहुकारों व्दारा लाइसेंस लेने वालों की संख्या में काफी वृध्दि हुई है. वहीं नियमों का पालन न करने वाले कुछ साहुकारों का लाइसेंस भी रद्द किया गया हैं. बताया जाता है कि, अमरावती जिले में वर्ष 2017 में अधिकृत साहुकारों की संख्या 518 थी. वह संख्या 2018 में बढकर 557 हुई और 2019 मेंह संख्या 553 अब 2021 में अधिकृत साहुकारों की संख्या बढकर 598 पर जा पहुंची है.
चिखलदरा में एक भी एक भी लाइसेंस धारक नहीं. अमरावती जिले के चिखलदरा तहसील में एक भी लाइसेंस साहुकार नहीं है. जबकि धारणी में 16 लाइसेंस धारक साहुकार है. इसी तरह भातकुली में 9 और चांदूर रेलवे में 9 लाइसेंसधारी साहुकार है.
2021 में साहुकार
तहसील साहुकारों की संख्या
अमरावती 236
भातकुली 09
मोर्शी 30
अंजनगांव सु. 23
धामणगांव रे. 23
वरुड 32
अचलपुर 137
धारणी 16
नांदगांव खं. 11
चांदूर रे. 09
चांदूर बा. 39
तिवसा 20
दर्यापुर 13
कुल 598