अमरावतीमुख्य समाचार

देश में अधिकृत हुकुमशाही…- राउत

मविआ के मोर्चे को इजाजत नहीं

मुंबई/दि.15 – महाविकास आघाडी के परसों 17 मार्च को आयोजित मोर्चे को राज्य सरकार ने अब तक अनुमति नहीं दी है. जिससे खफा होकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार सहित भाजपा की आलोचना की है. राउत ने कहा कि, देश में अब तक अधिकृत तानाशाही की घोषणा नहीं हुई है. लोकशाही है. लोकतंत्र में लोकशाही मार्ग से आंदोलन में सरकार बाधा नहीं उत्पन्न कर सकती. राउत ने यह भी कहा कि, राउत गांधी की भारत जोडो यात्रा भी एक मोर्चा ही है.
उल्लेखनीय है कि, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हटाने की मांग लेकर महाविकास आघाडी ने मुंबई में शनिवार को मोर्चा निकालने की घोषणा की है. राउत ने कहा कि, विषय गंभीर है. छत्रपति शिवाजी महाराज सहित बाबासाहब और फुले जैसे दैवत का अपमान संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुलेआम कर रहे है. सरकार उसका समर्थन कर रही है. उनके खिलाफ मोर्चा नहीं निकालेंगे क्या? मोर्चा नहीं चाहिए, तो राज्यपाल को हटाना चाहिए. छत्रपति का अपमान करने वाले तुम्हारे राष्ट्रीय प्रवक्ता पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button