अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
घर के सामने खडे ऑटो व टू विलर की तोडफोड
7 से 8 अज्ञात युवकों की करतूत, जांच जारी

अमरावती/दि.22- स्थानीय कैम्प परिसर में होटल महफिल इन के पास पीडब्ल्यूडी क्वॉर्टर के निकट वाडा में रहनेवाली एक महिला के घर के सामने खडे ऑटो एवं दुपहिया वाहन पर लाठी व पत्थर से प्रहार करते हुए तोडफोड की गई. तोडफोड की आवाज सुनकर जब उक्त महिला अपने घर से बाहर निकली तो चेहरे पर रुमाल व स्कार्फ बांधे हुए 7 से 8 अज्ञात युवकों ने उसकी ओर भी पत्थरबाजी की. सौभाग्य से इस पत्थरबाजी में उक्त महिला को कोई चोट नहीं आई. पश्चात महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 324 (4), 131, 189 (2), 191 (2) व 190 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.