तिरुवनंतपुरम-/ दि. 20 आचारी के रुप में काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी कर रहे एक ऑटो रिक्शा चालक ने 25 करोड रुपए की ओणम बंपर लॉटरी जीती है. खास बात यह है कि, एक दिन पहले ही उसका 3 लाख रुपए का कर्ज मंजूर हुआ था.
श्रीवरहम निवासी अनुप ने लॉटरी का यह टिकट खरीदा था. पत्रकारों से बोलते हुए उन्होंने बताया कि, उन्होेंने पहली चुनी टिकट पसंद नहीं आयी. इस वजह से दूसरी टिकट खरीदी और यह टिकट विजेता साबित हुई. कर्ज और मलेशिया दौरे के बारे में बोलते हुए आनंदित हुए अनुप ने कहा कि, बैंक ने आज ही कर्ज के बारे में फोन किया था. मैंने बताया कि, मुझे अब उसकी जरुरत नहीं है. मैं अब मलेशिया भी नहीं जाउंगा. अनुप पिछले 22 वर्षों से लॉटरी की टिकट खरीद रहे है. इस काल में उन्होंने 5 हजार तक रकम जीती है. अनुप ने बताया कि, मुझे जीतने की अपेक्षा नहीं थी, इस वजह से मैं टीवी पर लॉटरी का परिणाम नहीं देखता था. मगर मैंने मेरा मोबाइल देखा, उसमें मैं जीत गया, ऐसा देखने पर पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. इसके बाद पत्नी को परिणाम दिखाया. उसने इसकी तस्सली की. यह विजयी क्रमांक था. टैक्स काटकर अनुप को करीब 15 करोड रुपए मिलेंगे.