ऑटो चालक ने किया नाबालिग युवती को अगवा
36 घंटे में अपहृर्त युवती को दिग्रस से छुडाया गया
* आरोपी सहित दिग्रस से होटल संचालक गिरफ्तार
* राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.30– एक 37 वर्षीय ऑटो चालक ने 16 वर्षीय नाबालिग युवती को फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया. इस संबंध में शिकायत मिलते ही राजापेठ थाने के थानेदार पुनित कुलट ने डीबी स्क्वॉड के साथ मिलकर जांच शुरु की और 36 घंटों में आरोपी को यवतमाल जिले में दिग्रस में एक होटल से गिरफ्तार कर अपहृर्त युवती को छुडा लिया गया. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक सहित होटल के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पंकज सुरेश गुल्हाने (37, गजानन नगरी, धामणगांव रोड, यवतमाल), नीलेश हरिदास रोडके (34, रुपनगर, बिजवे लेआऊट, यवतमाल) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक पीडित नाबालिग युवती राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत परिसर में रहती है और 25 अक्तूबर की सुबह 9.30 बजे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज लेकर घर से निकल गई थी. इस संबंध में लडकी की मां ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राजापेठ पुलिस थाने के थानेदार पुनित कुलट ने डीबी स्क्वॉड के मिलिंद हिवरे, हेड कांस्टेबल मनीष करपे, पंकज खटे, रवि लिखितकर, गणराज राऊत, सागर भजगवरे के साथ मिलकर तत्काल गोपनीय व तांत्रिक जांच शुरु की. पुलिस को जांच में चता चला कि, पीडिता कोचिंग क्लासेस जाने का कहकर घर से स्कूटी पर निकली थी. पुलिस जब कोचिंग क्लास पहुंची तो उसे पता चला कि पीडिता वहां पहुंची ही नहीं थी. इसके बाद पुलिस को पीडिता की स्कूटी गणेश कॉलोनी में महाराणा प्रताप गार्डन के सामने लावारिस मिली. इसके पश्चात पुलिस ने पीडिता के मोबाइल के आईएमआई क्रमांक के आधार पर टेक्निकल जांच शुरु की. जांच में पता चला कि पीडिता का लोकेशन दिग्रस का एक होटल है. लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने देरी नहीं करते हुए दिग्रस में आरोपी नीलेश रोडके के होटल में छापा मारकर पीडिता को मुख्य आरोपी से मुक्त कराया.