अमरावती

ऑटो चालक ने लौटाई महिला की बैग

अमरावती/ दि.9– रात 10 बजे एक महिला जयस्तंभ चौक से गोंडदेव बाबा मंदिर की ओर जा रही थी. मगर जिस ऑटो में बैठी थी, उस ऑटो में महिला भुल गई. उस बैक में मोबाइल, परिचयपत्र, कुछ नगद रुपए रखे थे. महिला को ऑटो का नंबर भी पता नहीं था. तब महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में जाकर हकीकत बताई. पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए ऑटो चालक माया नगर निवासी दादाराव चव्हाण को पुलिस थाने लाया. ऑटो चालक ने भी ईमानदारी बताते हुए महिला की बैग लौटाई. इसपर पुलिस थाने में उसकी प्रशंसा की गई, महिला ने भी आभार माना.

Back to top button